Lucknow News: खुद को STF व क्राइम ब्रांच बताकर दुष्कर्म मामले में जेल भेजने की धमकी देते हुए करते थे लूट, लखनऊ पुलिस ने 2 शातिरों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: नाका थाने के इंस्पेक्टर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर बरेली के रहने वाले अफसर हुसैन नाम के वादी की ओर से बीते बुधवार देर रात तहरीर देते हुए अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी थी।;
Report : Hemendra Tripathi
Update:2025-02-20 17:56 IST
Lucknow Crime News
Lucknow News: लखनऊ में पुलिस अधिकारी बन कर लोगों पर रौब दिखाते हुए उनसे लूट करने वाले अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। लगातार ऐसे लोगों की हो रही गिरफ्तारी के बीच गुरुवार को लखनऊ की नाका थाना पुलिस ने मो. सिराज उर्फ राज और अर्जुन कुमार नाम के 2 शातिर अभियुक्तों को चारबाग मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों के पास से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि दोनों शातिर अभियुक्त चारबाग स्टेशन से गुजरने वाले लोगों को झांसे में लेते हुए खुद को यूपी STF और क्राइम ब्रांच में तैनात बताकर दुष्कर्म में फसाने की धमकी देते हुए उनसे लूट की घटना को अंजाम देते थे।
डर दिखाकर वादी से की थी 30 हजार रुपए की लूट का प्रयास
नाका थाने के इंस्पेक्टर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर बरेली के रहने वाले अफसर हुसैन नाम के वादी की ओर से बीते बुधवार देर रात तहरीर देते हुए अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी थी। तहरीर में बताया गया था कि चारबाग क्षेत्र में 2 अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को क्राइम ब्रांच टीम का सदस्य बताकर फर्जी पुलिस आई कार्ड दिखाते हुए जबरन 30 हजात रुपये की वसूली करने का प्रयास किया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौके से किया गिरफ्तार
नाका थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही बताए गए स्थान पर तत्काल पुलिस टीम ने जाकर चारबाग मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जानकारी करने पर पता चला कि ये दोनों शातिर बीते लंबे समय से इस काम को करते आ रहे हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग अकेले जा रहे व्यक्तियों के सामने खुद को यूपी STF और क्राइम ब्रांच का बताकर उन्हें झूठे दुष्कर्म के मामले में जेल जाने की धमकी देकर रुपयों की लूट करते थे।
कब्जे से पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त अर्जुन कुमार के खिलाफ थाना हुसैनगंज में धारा 323/504/506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है, जबकि मोहम्मद सिराज उर्फ राज के खिलाफ धारा 392/411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से फर्जी पुलिस आई कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।