Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में दो युवकों का मिला शव, चंदौली से लापता युवक नहर में पाया गया मृत, दवा कराने गए युवक का खेल ग्राउंड मंच पर शव मिलने से सनसनी

Sonbhadra Crime News: बताया जा रहा है कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव गांव के पास, बंजरिया बांध से निकली नहर में एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई।;

Update:2025-02-20 20:41 IST

Sonbhadra News Today Dead Bodies of Two Youths Found 

Sonbhadra Crime News: सोनभद्र जिले में बृहस्पतिवार को अलग-अलग जगहों पर दो युवकों का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव के पास बंजरिया बांध से जुड़ी नहर में जहां चंदौली से लापता युवक का शव पाया गया। वहीं, दुद्धी कोतवाली क्षे़त्र में दुद्धी कस्बा स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन के मंच पर घर से इलाज के निकले युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई।

नहर में औंधे मुंह पड़ा था युवक का शव

बताया जा रहा है कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव गांव के पास, बंजरिया बांध से निकली नहर में एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। दोपहर बाद जाकर चंदौली जिले चकरघट्टा थाना अंतर्गत जयमोहनी गांव निवासी बीरबल 31 वर्ष पुत्र रामलाल के रूप में उसकी शिनाख्त हुई। पता चला कि वह तीन दिन से लापता था। परिवार वालों की तरफ से चकरघट्टा थाने में गुमसुदगी भी दर्ज कराई गई थी। नहर में पानी कम होने को लेकर भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि चंदौली पुलिस को स्थिति से अवगत करा दिया गया है।

टीसीडी ग्राउंड मंच पर युवक का शव मिलने से सनसनी

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के टीसीडी क्रीड़ांगन पर बृहस्पतिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। प्रधान रामप्रसाद ने बताया कि रामलाल अक्सर बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था। गांव में बहुत कम आना होता था। दूसरी पत्नी के साथ बाहर रहकर काम करता रहा। उसे इन दिनों बीमार बताया जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह बीमारी की हालत में घर आ रहा था। बृहस्पतिवार को वह खेल ग्राउंड मंच पर मृत पाया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक मृतक की रामलाल 35 वर्ष पुत्र गंभीरा निवासी धूमा थाना विंढमगंज के रूप में पहचान हुई है। उसके पास पास से बैंक पासबुक और एक हॉस्पिटल की मेडिकल रिपोर्ट मिली है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News