बलरामपुर: नई करेंसी के साथ पुलिस ने किया एक शख्स को गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
बलरामपुर: नोटबंदी के बाद भी जालसाजी का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में एक शख्स को एक लाख 37 हजार की नगदी के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह शख्स जनपद सिद्धार्थ नगर से बलरामपुर आया हुआ था। पुलिस ने बरामद नोट को सीज करते हुए आरोपी युवक को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
यह है पूरा मामला
-मामला थाना पचपेड़वा क्षेत्र का है, जहां एक शख्स 1 लाख 37 हजार रुपए लेकर जा रहा था।
-पचपेड़वा पुलिस ने चेकिंग/तलाशी अभियान के दौरान शख्स के पास से इन रुपयों की बरामदगी की है।
-पूछताछ के दौरान बरामद रुपयों को स्वयं का होने का वह कोई प्रमाण न दे सका
-जिसके बाद पुलिस ने बरामद रुपयों को सीज करते हुए आरोपी युवक पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या बताया शख्स ने
पकड़े गए शख्स ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम रामसनेही यादव पुत्र कल्लू यादव है, जो कि वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर का रहने वाला है।
इस संबंध में पुलिस अधिक्षक एस0पी0 उपाध्याय ने बताया कि पचपेड़वा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के तहत रुपए बरामद किए गए हैं। मौके पर रुपयों से संबंधित व कोई दस्तावेज न दे सका। इनमे कुल 2000 के 62 नए नोट, 500 के 20 नए नोट व 30 नोट 100 रूपए के हैँ, बरामद करेंसी को सीज कर आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।