Lucknow Crime News: 'मिठाई खिलाकर फोन में कैद की अश्लील फोटो', भांजी को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने वाला मामा चढ़ा लखनऊ पुलिस के हत्थे
Lucknow News Today: पीड़िता के अनुसार, इसी बीच आरोपी मामा ने उधार लिए पैसे वापस देने के बहाने पीड़िता को लखनऊ बुलाया और यहां भी उसने पीड़िता की अश्लील फोटो दिखाकर दुष्कर्म किया।;
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ पुलिस बड़े-बड़े संगीन मामलों से जुड़े अपराधियों की धड़पकड़ में जुटी हुई है। इसी के चलते गुरुवार को लखनऊ की PGI थाना पुलिस ने पंजाब जाकर अपनी ही भांजी के साथ दुष्कर्म करने वाले महेश कुमार वर्मा नाम के आरोपी मामा को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आरोपी ने अपनी भांजी के घर जाकर उसके साथ बेहोशी की हालत में अश्लील तस्वीरें ली और फिर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, अश्लील तस्वीरों के सहारे आरोपी ने अपनी भांजी से ज्वैलरी और रकम में ऐंठी थी।
मिठाई खिलाकर किया बेहोश, फिर अश्लील फ़ोटो दिखाकर किया रेप
पीड़िता की ओर से थाने में दी गयी तहरीर के मुताबिक, आरोपी मामा बीते साल 3 अक्टूबर 2024 पंजाब में उसके घर आया था। इस दौरान उसने बताया कि लखनऊ के पीजीआई में एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट में काम मिला है। उसी के संबंध में पंजाब कुछ सामान लेने आया हूं। इस दौरान आरोपी मामा ने भांजी को नशीली मिठाई खिलाकर बेहोश किया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी मामा ने पीड़िता के सारे कपड़े उतार कर फोटो खींच ली और फिर रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता को होश आने के बाद उसे इसकी जानकारी हुई।
अश्लील फोटो दिखाकर मांग ली सारी ज्वैलरी
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी मामा ने फोन में कैद की गई अश्लील तस्वीरें दिखाकर उसी वक्त ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया। आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करके घर में रखी सारी ज्वैलरी, गले का हार, मांग टीका, नथिया, कान का झुमका, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, दो अंगूठी, पायल, कान के टॉप्स, कमरबंद, चांदी की बिछिया और 6000 नगद लेकर लखनऊ चला गया। आरोपी ने जाते जाते पीड़िता से कहा कि उसका प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद वह ली गई सारी ज्वैलरी को वापस कर देगा।
उधार लिए पैसे वापस करने के बहाने लखनऊ और गोंडा में भी किया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, इसी बीच आरोपी मामा ने उधार लिए पैसे वापस देने के बहाने पीड़िता को लखनऊ बुलाया और यहां भी उसने पीड़िता की अश्लील फोटो दिखाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, पीड़िता को जबरन गोंडा ले गया और वहां भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर लखनऊ के पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
PGI थाने के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मामले में मुकदमा दर्ज कर तेजी से शुरू हुई अभियुक्त की तलाश के बीच गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पीजीआई के सेक्टर-8 अंडरपास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।