Lucknow News: शक्तिभवन पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Lucknow News Today: प्रदर्शन के बीच कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ 'होश में आओ' और 'कर्मचारी एकता जिंदाबाद' को लेकर नारेबाजी की।;
Lucknow News in Hindi: पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव से आक्रोशित प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने शक्तिभवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी शक्ति भवन पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्ती लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ 'होश में आओ' और 'कर्मचारी एकता जिंदाबाद' को लेकर नारेबाजी की।
1 दिन पहले भी काली पट्टी बांधकर किया था प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने बीते बुधवार को भी काली पट्टी बांध कर अपने विरोध का इजहार किया था, जिसके बाद अब गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में शक्ति भवन पहुंचे कर्मियों ने निजीकरण के विरोध के साथ साथ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा कंसल्टेंट चयन के लिए किए जाने वाले प्री बिडिंग कांफ्रेंस का भी जोरदार विरोध किया।
उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान नहीं कर रहा पावर कारपोरेशन प्रबंधन
मौके पर मौजूद संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उच्च न्यायालय के पांच दिसंबर 2024 के निर्णय के बावजूद पावर कारपोरेशन प्रबंधन और सरकार ने अभी तक संयुक्त संघर्ष समिति के साथ निजीकरण जैसे गंभीर मामले पर एक बार भी बातचीत करने की कोशिश नहीं की है। लिहाजा, पावर कारपोरेशन प्रबंधन उच्च न्यायालय के निर्णय का भी सम्मान नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं, संघर्ष समिति का यह भी कहना है कि निजीकरण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के पहले सरकार को दूसरे प्रांतों में के साथ साथ उत्तर प्रदेश के आगरा व ग्रेटर नोएडा में हुए निजीकरण के प्रयोगों में दिखने वाली विफलताओं पर संघर्ष समिति से वार्ता करनी चाहिए।