Lucknow News: 15 बार 'Over Speed' का हो चुका चालान, बाइक सवार फार्मासिस्ट को टक्कर मारकर गायब हुई तेज रफ्तार कार, अस्पताल में भर्ती

Lucknow Hit And Run Case: राजधानी लखनऊ अलीगंज में एक तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से आकर बाइक सवार को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उसकी बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बाइक सवार को टक्कर मारकर आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।;

Written By :  Hemendra Tripathi
Update:2025-01-23 20:35 IST

Over Speed car hit and run case in aliganj lucknow pharmacist 

Lucknow Hit And Run Case: सुनसान सड़कों पर चार पहिया वाहनों से रफ्तार भरकर हुड़दंगई करने के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में कई बार यातायात पुलिस की ओर से उनका चालान भी होता है लेकिन कड़ी कार्रवाई न होने की वजह से वे अपनी रफ्तार को धीमा नहीं करते। इसी से जुड़ा एक मामला राजधानी लखनऊ के अलीगंज से सामने आया, जहां एक तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से आकर बाइक सवार को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उसकी बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बाइक सवार को टक्कर मारकर आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, जानकारी करने पर पता चला कि जिस कार से ये हादसा हुआ, उसका 18 बार चालान हो चुका है, जिसमें से 15 बार चालान ओवर स्पीड के चलते हुआ है। 

गलत दिशा से आकर कार सवार ने मारी टक्कर

ये पूरा मामला लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले नौशाद अली फार्मासिस्ट हैं। उन्होंने बताया कि बीते 18 जनवरी को वे सेक्टर जी रोड नियर LDA स्टेडियम के पास से अपनी बाइक से किसी काम को लेकर जा रहे थे। उसी दौरान गलत दिशा से आ रही एक काले रंग की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर लगने से वे वहीं गिर गए और आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल नौशाद को प्राइवेट गाड़ी से बलरामपुर अस्पताल में पहुंचाया।

बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ दो टुकड़ों में बटी घायल के पैर की हड्डी

घटना के बाद पुलिस ने घायल नौशाद को बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां नौशाद की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मड़ियांव थाना क्षेत्र के विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौशाद बताते हैं कि एक दिन बेहोशी में गुजारने के बाद उन्हें होश आया। उनके एक पैर की जांघ की हड्डी दो टुकड़ों में बट गयी है, जिसकी वजह से पैर में रॉड डाली गई है। इतना ही नहीं, घटना की वजह से उनकी मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

तेज रफ्तार कार का Over speed के चलते 15 बार हुआ चालान

बताया जाता है कि इस घटना में जिस कार से बाइक सवार का एक्सीडेंट हुआ, उस कार पर करीब 18 बार चालान हुआ है। इतना ही नहीं, इस सभी चालानों में 15 चालान ऐसे हैं, जो ओवर स्पीड के चलते हुए हैं। इस मामले को लेकर अलीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में घायल के भाई की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News