तीर्थाकंर यूनिवर्सिटी में MBBS स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Update:2016-06-27 14:39 IST

मुरादाबाद: तीर्थाकंर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में एमबीबीएस के फाईनल ईयर के स्टूडेंट वैभव तंवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वैभव की लाश सोमवार को उसके हॉस्टल के कमरे से मिली। मृतक स्टूडेंट वैभव दिल्ली का रहने वाला था। बता दें, कि इससे पहले भी यूनिवर्सिटी में कई स्टूडेंट्स की संदिग्ध मौत हो चुकी है जिसमें कई बार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन पर गंभीर आरोप भी लगे।

घटनास्थल पर पहुंच लोगों से बातचीत करती पुलिस

परिजनों ने जताया हत्या का शक

-यूनिवर्सिटी कैंपस में एक स्टूडेंट की मौत की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन और पुलिस पहुंच गई।

-मृतक वैभव के परिजनों के उसकी हत्या का शक जताया है।

यह भी पढ़ें ... महिला के कपड़े उतार दबंगों ने खींचा फोटो, पूरे गांव में किया चस्पा

क्या कहना है पुलिस का

-वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

-एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि अभी इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की।

 

Tags:    

Similar News