Meerut Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़े सॉल्वर गैंग के दो सदस्य, फर्जी अभ्यर्थी बनकर देते हैं परीक्षा

Meerut Crime News: मेरठ पुलिस ने सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा। फर्जी अभ्यर्थी बनकर दे रहे हैं परीक्षा।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-11-22 12:53 GMT
पुलिस की गिरफ्त में सॉल्वर गैंग के आरोपी

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में आईटीएम कालेज पर  परीक्षार्थीयो के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय दस्तावेज की चैकिंग के समय अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र कलम सिह निवासी ग्राम सहपत थाना – कैराना, जनपद - शामली को मूल अभ्यार्थी अंकुर सिंह  पुत्र मैनपाल सिंह निवासी दुभर किशनपुर जनपद - सहारनपुर के स्थान पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा मे सम्मलित होने पर गिरफ्तार किया गया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर इसने बताया कि मैं तथा मेरा साथी सुमित कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी जगनपुर कण्डेला थाना– कैराना जनपद–शामली, तितरवाडा थाना कैराना में TARGET कॉचिंग सैन्टर में कम्पीटिशन की कोचिंग करते है, उक्त कोचिंग सैन्टर को मास्टर कपिल पुत्र जयधरथ निवासी तितरवाडा थाना कैराना जिला – शामली चलाता है, मास्टर कपिल नें ही हम दोनों को अंकुर सिंह  पुत्र मैनपाल सिंह निवासी दुभर किशनपुर जनपद – सहारनपुर का पेपर देने के लिये कहा था तथा अंकुर भी कोचिंग सैन्टर में आया था।

सॉल्वर गैंग के सदस्य पुलिस की गिरफ्त में 

अंकुर सिंह  पुत्र मैनपाल सिंह निवासी दुभर किशनपुर जनपद – सहारनपुर का पेपर देने के लिये एक लाख बीस हजार रूपये देने में सौदा कपिल मास्टर द्वारा तय कराया गया था, जिसमें से बीस हजार रूपये मेरे साथी सुमित को मिल भी गये थे बाकी एक लाख रूपये परीक्षा में पास होने के बाद देने तय हुए थे। 

अंकुर सिंह पुत्र मैनपाल सिंह निवासी दुभर किशनपुर जनपद – सहारनपुर के प्रवेश पत्र पर हम चारो लोगों ने मिलकर मेरा फोटा चस्पा कर फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया गया तथा आज मैं तथा मेरा साथी सुमित, अंकुर की परीक्षा देने के लिये कपिल मास्टर के कहने पर आये थे, मेरा साथी सुमित बाहर ही खडा है।

इसकी तलाशी लेने पर Roll No.- ME1924119231 Application No.- SICUP0737513 Candidate's Name  ANKUR SINGH का प्रवेश पत्र जिस पर एक फोटो अंकुर का तथा एक फोटो राहुल का लगा है तथा एक आधार कार्ड  अंकुर पुत्र मैनपाल सिंह नि0 दुभर किशनपुर दुभेर किशैनपुर, सहारनपुर  की छाया प्रति तथा पहने लोवर की दाहिनी जेब से एक आधार कार्ड अंकुर पुत्र मैनपाल सिंह नि0 उपरोक्त का मूल रूप में प्राप्त हुआ तथा बताया कि मैं फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंकुर की परीक्षा देने आया हूँ, यह दस्तावेज हम चारों लोगों – कपिल मास्टर, अंकुर सिंह , सुमित व मैनें तैयार किया था। राहुल कुमार द्वारा बताये गये उसके साथी – सुमित कुमार को राहुल की निशादेही पर गेट के बाहर से पकड लिया तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम -  सुमित कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी जगनपुर कण्डेला थाना – कैराना जनपद – शामली बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहनी पैन्ट की दाहिने जेब से एक मोबाईल है जो सुमित द्वारा बताया गया कि यह मोबाईल फोन राहुल कुमार का है  तथा बाँयी जेब से एक मोबाईल फोन बरामद हुए तथा इसके बारे में सुमित ने बताया कि यह मोबाईल फोन मेरा है।

इस परीक्षा को दिलवाने के लिये अंकुर के मोबाईल नम्बर पर तथा कपिल मास्टर के मोबाईल नम्बर  पर हम दोनों की इन नम्बरों से ही बातचीत हुई है । इन दोनों से अंकुर तथा कपिल मास्टर के बारे में पूछा गया तो बताया कि वे लोग हमारे साथ नहीं आये है। हम दोनों अंकुर की परीक्षा देने के लिये बस द्वारा आये थे । 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया  कि उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 335/21 धारा 467,468,471,420,120बी,34 भादवि व 6/10 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम  राहुल कुमार पुत्र कलम सिह निवासी ग्राम सहपत थाना – कैराना एवं सुमित कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी जगनपुर कण्डेला थाना – कैराना जनपद जनपद शामली है।

Tags:    

Similar News