डाकघर में दिनदहाड़े बदमाशों ने डाला डाका, 6 लाख के ये नोट लूट हुए फरार

नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े उप-डाक घर में घुस कर कर्मचारियों से छह लाख रुपए लूट लिए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Update: 2016-11-15 17:18 GMT

मेरठ: नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े उप-डाक घर में घुस कर कर्मचारियों से छह लाख रुपए लूट लिए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। बताया जा रहा कि बदमाशों ने जो रुपए लूटे उसमें, सभी 500 और 1000 के नोट थे।

क्या है मामला ?

-घटना सरधना थानाक्षेत्र के गांव दबथुवा में उप डाकघर की है।

-प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बदमाश दो बाइकों में सवार होकर आए।

-जिसके बाद बदमाश सीधे उप-डाक घर में पहंुचे।

-उनमें से 2 बदमाश डाकघर में घुस गए, जबकि दो बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़े रहे।

-बदमाशों ने डाकघर कर्मचारी धर्म सिंह और राजकुमार को गन प्‍वॉइंट पर लिया और वहां रखा सभी कैश लूट लिया।

-बदमाश जो नोट लूट ले गए वो सभी 500 और 1000 रुपए के नोट थे।

-जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब 06 लाख रुपए लूटे हैं ।

कोई पुलिस कर्मी घटना के समय नहीं था तैनात

-पुलिस के अनुसार घटना के समय वहां ना कोई पुलिस कर्मी तैनात था और ना ही कोई ग्राहक था, केवल दोनों डाककर्मी ही थे।

-पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल बदमाश आसपास के इलाकों के ही लग रहे हैं।

-पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

Tags:    

Similar News