शाहजहांपुरः यहां एक बच्चे की लाश सोमवार को कुएं से मिली। वह घर पर कहकर निकला था कि कटहल तोड़ने जा रहा है। घरवालों ने कटहल के बाग के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले सहारनपुर में बच्चे को आम चुराने के आरोप में पीट-पीटकर मार दिया गया था।
क्या है मामला?
-सिंगाहापुर गांव में हाकिम अपने परिवार के साथ रहता है।
-उसका 15 साल का बेटा मित्रसेन कटहल तोड़ने की बात कहकर घर से निकला था।
-हाकिम के परिजनों के मुताबिक जब मित्रसेन नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की गई।
-मित्रसेन की लाश एक कुएं से मिली, लाश पर चोट के कई निशान थे।
-हाकिम के घरवालों ने कटहल के बाग के मालिक जीतेंद्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने क्या किया?
-पुलिस पहले इस मामले को खुदकुशी का बता रही थी।
-ग्रामीण इससे आक्रोशित हुए, तो पुलिसवाले थाने लौट गए।
-थाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिसके बाद बाग के मालिक समेत चार पर हत्या का केस दर्ज हुआ।
-मिर्जापुर थाने के एसओ के मुताबिक अभी इस मामले में जांच जारी है।