Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर घर से लापता हुए नौकर की खेत में मिली गर्दन कटी लाश

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया,जब रविवार दोपहर से लापता नौकर का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2022-08-30 08:52 IST

Bhopal Crime News (Social Media)

Muzaffarnagar crime news In Hindi उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया,जब रविवार दोपहर से लापता नौकर का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहा शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया, वहीं नौकर के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव का है, जहां इरफान कुरैशी नाम के एक ग्रामीण के बिहार निवासी 50 वर्षीय नौकर श्याम उर्फ़ जयप्रकाश की गर्दन रेतकर निर्मम हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नौकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मृत नौकर के मालिक इरफान कुरैशी की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमें को गठित कर इसमें लगाया है।

50 वर्षीय श्याम उर्फ़ जयप्रकाश पिछले 17 वर्षों से मुजफ्फरनगर के तिसंग गांव में रहकर इरफान कुरैशी ठेकेदार के गोदाम पर नौकरी करता था, जो रविवार की दोपहर से अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद आज उसका शव गांव के पास एक गन्ने के खेत में खून से लथपथ अवस्था में मिला है।

इरफान कुरैशी के मुताबिक श्याम मेरा नौकर था 17 साल से मेरे पास रह रहा था। इसका वैसे तो नाम जयप्रकाश है लेकिन श्याम रखा था। कल 2 बजे से लापता था। ये ऐसे ही चला जाता था पहले भी कई बार गया है लेकिन फिर आ जाता था।

सीओ जानसठ - मुजफ्फरनगर शकील अहमद ने बताया कि तिसंग गांव में एक खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुँचकर देखा तो शव के गले पर निशान था। इसमें जांच की जा रही है प्रथमदृष्टियाँ ये पता चला है की मृतक कई सालो से गांव में इरफ़ान नाम के ग्रामीण के यहाँ काम करता था। तहरीर के आधार पर मामले में कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News