डॉक्टर ने सुसाइड से पहले भाई को किया SMS, कार में है शव उठाकर ले जाओ

Update:2016-07-03 20:27 IST

नोएडा: अपनी कार से रविवार को सेक्टर 25 स्थित सब मॉल के पास आए डॉक्टर कपिल भाटी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। डॉ. कपिल ग्रेटर नोएडा में एनएचआरएम के डॉक्टर थे। सुसाइड करने से पहले डॉ. कपिल ने अपने छोटे भाई के फोन पर एक एसएमएस किया। जिसमें लिखा था कि 'मेरा शव मेरी कार में पड़ा है उसे उठाकर ले जाओ।' डॉ. कपिल भाटी की डेड बोदी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। डॉ. कपिल भाटी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-15 ए में अपने छोटे भाई और मां के साथ रहते थे।

अवैध पिस्टल से किया सुसाइड

-सीओ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुसाइड में प्रयोग की गई पिस्टल अवैध है।

-पिस्टल का लाइसेंस नहीं है।

-ऐसे में डॉक्टर कपिल के पास पिस्टल कहां से आई इसकी जांच की जा रही है।

-बताया गया कि पिस्टल की जानकारी परिजनों को भी नहीं थी।

-ऐसे में पेशे से एक डॉक्टर के पास अवैध हथियार मिलना जांच का विषय है।

यह भी पढ़ें ... EXCLUSIVE: UP की बेरहम पुलिस, कमरे में चलाया युवक पर डंडा

सुसाइड करने से पहले भेजा एसएमएस

-सुसाइड करने से पहले डॉक्टर कपिल भाटी ने अपने छोटे भाई के फोन पर एक एसएमएस किया।

-एसएमएस में लिखा कि मेरा शव मेरी कार में पड़ा है उसे उठाकर ले जाओ।

-वहीं, शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

प्रेम प्रसंग से जोड़े जा रहे तार

-पुलिस ने शव के पास से बरामद सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

-पुलिस सुसाइड की वजह प्रेम प्रसंग मान रही है।

-परिजनों और दोस्तों से पूछताछ के अलावा डॉक्टर कपिल के मोबाइल की डिटेल्स भी निकाली जा रही है।

कार में थे अकेले या कोई ओर

-जिस जगह पर घटना हुई वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

-पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह पता लगा रही है कि कार में कपिल अकेले थे या फिर उनके साथ कोई और भी मौजूद था।

-दरसअल, कपिल का शव कार की पिछली सीट पर मिला है।

-जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

क्या कहना है एसपी सिटी का

-एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद कर ली गई है।

Tags:    

Similar News