अरेस्ट होने के बाद बॉयफ्रेंड बोला- अगर मेरी गर्लफ्रेंड को पता होता तो वह मुझे चोरी ही ना करने देती

गोविंद नगर थाने की पुलिस ने तीन शातिर चोरों को अरेस्ट किया है। इसमें से दो इंटर के स्टूडेंट है। इसमें एक छात्र ने बड़ी बेबाकी से कहा कि यदि मेरी गर्लफ्रेंड को पता होता कि मैं चोरी करता हूं, तो वह मुझे चोरी नहीं करे देती। मुझे पता है की वह मुझसे बहुत प्यार करती है, वो मुझे नहीं छोड़ सकती।;

Update:2017-03-08 17:37 IST

कानपुर: गोविंद नगर थाने की पुलिस ने तीन शातिर चोरों को अरेस्ट किया है। इसमें से दो इंटर के स्टूडेंट है। जिसमें एक छात्र ने बड़ी बेबाकी से कहा कि यदि मेरी गर्लफ्रेंड को पता होता कि मैं चोरी करता हूं, तो वह मुझे चोरी नहीं करने देती। मुझे पता है कि वह मुझसे बहुत प्यार करती है, वो मुझे नहीं छोड़ सकती। छात्र की इन सब बातों को सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। तीनों चोरों ने पूछताछ में कई घटनाओं को कबूला है।

चुनावी ड्यूटी के वक्त हुई कई चोरियां

-गोविंद नगर थाना इलाके की बात करें तो अब तक तकरीबन 6 से ज्यादा चोरियां हो चुकी है।

-पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन तीन शातिर चोरो को दबोचा है।

-इनके पास से पुलिस को आला नकाब ,दो चाकू और फ़ूड लाइसेंस की फोटो कॉपी, वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड , आधार कार्ड बरामद हुए है।

सीओ गोविंद नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक

-पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोविंद सचदेवा, शिवम अरोड़ा और तरुण चोपड़ा को चोरी की प्लानिंग करते हुए अरेस्ट किया है।

-इसमें से शिवम और तरुण इंटर के स्टूडेंट है, जिनकी 16 मार्च से बोर्ड के एग्जाम है।

-इन तीनों आरोपियों ने 01 मार्च को पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया था।

-इसके ही साथ 03 मार्च को एक किराना व्यापारी की शॉप में चोरी की थी।

-जिसकी शॉप से आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड भी चुराया था, ताकि इन आईडी से नया सिम निकलवाया।

मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे बहुत प्यार करती है

-इंटर के स्टूडेंट तरुण और शिवम ने बताया कि हम दोनों अपने शौक पूरे करने के लिए कुछ साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे थे।

-तरुण ने बताया कि मेरी एक गर्लफ्रेंड है जो मुझसे बहुत प्यार करती है।

-जिसको इस सब वारदातों की खबर नहीं थी।

-पुलिस ने जब उससे पूछा कि अब तो तुम्हारी फोटो अखबारों में आ जाएगी इस पर वह बोला कि मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे बहुत प्यार करती है।

Tags:    

Similar News