पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह, कई वारदातों में शामिल

एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ और नेपाल में बंद मकानों को निशाना बनाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवरात, एक तमंचा, छह हजार रूपये नकद और चोरी का गैस सिलेंडर बरामद किया है।

Update: 2017-06-05 15:59 GMT

मेरठ: टीपीनगर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को शातिर बदमाशों को पुलिस लाइन में पेश किया गया। दूसरी तरफ, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कंफैक्शनर की दुकान से हजारों की नकदी लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। ये बदमाश भी एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।

चोर गिरफ्तार

-पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता में एसपी सिटी एमएस चौहान ने बताया कि तीनों शातिर चोर राज्यों में बंद मकानों को निशाना बनाते थे।

-पकडे गए चोरों में उदय सिंह भोले पुत्र उदल सिंह, प्रकाश पुत्र वीर सिंह, किशन पुत्र देव बहादुर निवासी थाना चैमाला जनपद कैलाली नेपाल है।

-मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में ये सभी किराए पर रहते थे। आरोपियों ने कई चोरी की घटनाएं कबूल की हैं। इनका एक साथी फरार है।

-पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवरात, एक तमंचा, छह हजार रूपये नकद और चोरी का गैस सिलेंडर बरामद किया है।

-एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ और नेपाल में बंद मकानों को निशाना बनाता था।

पकड़े गये लुटेरे

-दूसरी तरफ सिविल लाइन पुलिस ने शिवलोक कॉम्पलेक्स में हुई लूट के बदमाशों को पकड़ लिया है।

-बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर दुकान में लूट की वारदात अंजाम दी थी और फायरिंग करते हुए भाग गये थे।

-पुलिस ने इनसे दो तमंचे बरामद किए हैं। बदमाशों ने कई महिलाओं से पर्स व मोबाइल लूटे हैं।

Tags:    

Similar News