बंधक बना कर लूटने वाले गिरोह का सुराग नहीं, शहर के व्यवसायियों में दहशत

बदमाशों ने रास्ते में मिलक के पास उनसे ज्वेलरी और कैश के साथ उनकी कार लूट ली और सड़क के किनारे एक पेड़ से बांध कर फरार हो गये। किसी तरह बंधन मुक्त होकर संदीप ढाबे तक पहुंचे जहां से सूचना दिये जाने पर रामपुर और बरेली के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।;

Update:2017-05-28 04:28 IST

बरेली: शहर के व्यवसायी को बंधक बना कर कार और कैश लूटने की घटना से बरेली के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि बदमाशों ने रेकी के बाद ही घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल, लुटेरों की धर पकड़ के लिए तीन जिलों की पुलिस जुटी है।

व्यवसायियों में दहशत

शहर के व्यवसायी को उन्हीं की कार में बंधक बना कर ले जाने और लूट के बाद सड़क पर बांध कर फरार होने वाले बदमाशों की छानबीन में पुलिस का अमला पसीने पसीने है। अपराधियों की तलाश में बरेली, रामपुर और मुरादाबाद की पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है। बदमाशों ने कारोबारी को दिल्ली-रामपुर हाईवे पर लूट लिया था।

यह भी पढ़ें...अदन की खाड़ी में दिखा इंडियन नेवी का अदम्य साहस, दम दबाकर भागे समुदी लुटेरे

शहर के राजेन्द्र नगर निवासी संदीप माहेश्वरी डीडीपुरम में एसआरएल पैथोलोजी लैब चलाते हैं। शुक्रवार रात 12 बजे वह रामपुर रोड स्थित मान्या पैलेस में एक शादी से वापस लौट रहे थे। पार्किंग से निकलते ही चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और गोली मारने की धमकी देकर उन्हें उनकी कार में ही बंधक बना कर रामपुर की ओर भाग निकले।

यह भी पढ़ें...UP पुलिसकर्मी के परिवार को बंधक बनाकर, बदमाशों ने की लाखों की लूट

पहले भी हुई हैं ऐसी लूट

बदमाशों ने रास्ते में मिलक के पास उनसे ज्वेलरी और कैश के साथ उनकी कार लूट ली और सड़क के किनारे एक पेड़ से बांध कर फरार हो गये। किसी तरह बंधन मुक्त होकर संदीप ढाबे तक पहुंचे जहां से सूचना दिये जाने पर रामपुर और बरेली के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें...सिंगापुर में 18 सौ डॉलर की नौकरी का सपना दिखाकर कंपनी ने लूटे लाखों रुपए, मास्टरमाइंड फरार

एसपी सिटी ने तीनों जिलों को घटना के बारे में अलर्ट कर दिया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। लूटी गई कार और उसमें सवार बदमाश टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिये हैं। बरेली में पहले भी हाई वे और शहर में कार लूट की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News