गोरखपुरः पीपीगंज थाना इलाके के जंगल झझवा की रहने वाली एक युवती ने अपने ही गांव के रहने वाले कस्टम अफसर आनंद प्रताप सिंह पर शादी का झांसा देकर कई साल से रेप करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि उसे गोरखपुर, कुशीनगर और चेन्नई के होटलों में आनंद ले गया और वहां भी शारीरिक संबंध बनाया। युवती का ये भी आरोप है कि एफआईआर के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
युवती का क्या है आरोप?
-आनंद प्रताप सिंह ने पहले उससे शादी करने का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाया।
-कई होटलों में ले जाकर आनंद उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।
-शादी तय होने पर आनंद ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। युवती के पिता से भी कहा कि अगर शादी में रोड़ा बने तो अंजाम बुरा होगा।
-18 जून 2016 को पीपीगंज थाने में युवती और उसके पिता ने मुकदमा भी दर्ज कराया था।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
-युवती का आरोप है कि एफआईआर के बावजूद पीपीगंज थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
-आईजी और एसएएसपी से मिलने पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन पुलिस ने फिर भी कार्रवाई नहीं की।
-11 जुलाई को आनंद की शादी थी, बड़ी कोशिश करने पर उसकी शादी रुकवाई जा सकी।
-गुरुवार को पीड़िता जब घर के बरामदे में बैठी थी, तो आधा दर्जन लोगों ने उसे अगवा करने की कोशिश की।
-पीपीगंज थाने में जानकारी दी गई, लेकिन एसओ ने आरोप को निराधार बताया।
क्या कहते हैं अफसर
-एसपी सिटी हेमराज मीणा ने बताया कि पीड़िता के आरोप की जांच चल रही है।
-अगवा करने के मामले में कार्रवाई न किए जाने का पीड़िता का आरोप गलत है।
-जांच के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे कोई कार्रवाई करेगी।