UP: रिटायर्ड BSF जवान ने की बुजुर्ग मां की हत्या, भाई को किया घायल
बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव में बीते सोमवार की देर रात घरेलू विवाद में बीएसएफ से रिटायर्ड सिपाही ने चाकू मारकर अपनी मां की हत्या कर दी।;
बलिया: यूपी के बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव में बीते सोमवार की देर रात घरेलू विवाद में बीएसएफ से रिटायर्ड सिपाही ने चाकू मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। मां को बचाने की कोशिश में आरोपी का भाई भी घायल हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है मामला?
-शारदा देवी (55) की सेना के रिटायर्ड सिपाही उसके बेटे मनोज सिंह ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
-घटना को देख बीच-बचाव करने पहुंचे भाई सनोज सिंह पर भी चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे वो भी घायल हो गया।
-घायल सनोज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि सोमवार रात मनोज का घरेलू मामले को लेकर अपनी मां से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने मां की चाकू मारकर हत्या कर दी।
मामले में मृतका के छोटे बेटे सनोज की पत्नी ने मनोज सिंह के खिलाफ दो धाराओं में केस दर्ज कराया है। घटना के बाद हत्यारा बेटा फरार है जिसकी तलाश जारी है।आरोपी बलिया में पीएम मोदी आगमन के समय डी एरिया में भी घुस गया था। लक्ष्मण छपरा में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन के दौरान भी गड़बड़ी कर चुका है।