Saharanpur Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर खूनी संघर्ष, मारपपीट तेज़ाब का किया गया इस्तेमाल

Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर मारपीट के दौरान तेज़ाब फेंका।;

Report :  Neena Jain
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-17 17:55 IST

Sonbhadra: गाली देने वाले बाबू के खिलाफ बैठी जांच,

Saharanpur Crime News: सहारनपुर जिले (Saharanpur District) के थाना बेहट कोतवाली (Thana Behat Kotwali) के गांव जमालपुर (Village Jamalpur) की घटना है। एक पक्ष ने घटना का वीडियो भी वायरल किया है। सहारनपुर के बेहट में शुक्रवार की सुबह जमीन के बंटवारे के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए हैं। संघर्ष के दौरान दो पक्षों के बीच तलवारें भी चलीं और आरोप है कि इस दौरान तेजाब भी फेंका गया।

सूचना के बाद पुलिस (UP Police) भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर में महमूद और दिलशाद पक्ष के बीच मुख्य मार्ग के किनारे जमीन का बंटवारा (land allotment case) अपने पक्ष में कराने को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है।

दोनों पक्षों में टकराव खूनी संघर्ष में बदल गया

बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने मुख्य मार्ग के किनारे अपने हिस्से में बरसीम की बुवाई कर ली थी। जिसकी दूसरे पक्ष ने रात में जुताई कर दी। बरसीम की बुवाई करने वाला पक्ष जब शुक्रवार की आज सुबह खेत पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में टकराव हो गया। संघर्ष इतना बढ़ा कि पहले तलवारें चल गई, और दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन पर तेजाब फेंका गया।

एसपी देहात अतुल शर्मा ने तेजाब फेंकने की किसी तरह की पुष्टि नहीं की

दोनों पक्षों के नौ लोग घायल अवस्था में सीएचसी लाए गए हैं। जिनमें एक पक्ष के पांच लोगों को झुलसे हुए हालत में 108 एंबुलेंस (108 Ambulance Service) सीएचसी लेकर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों में अधिकतर को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं एसपी देहात (SP Dehat Atul Sharma) ने तेजाब फेंकने की किसी तरह की पुष्टि नहीं की है, उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News