Saharanpur Crime News : थोक व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, पुलिस कर रही छानबीन
Saharanpur Crime News : दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में थोक व्यापारी का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।;
Saharanpur Crime News : जिला सहारनपुर जनपद (Saharanpur District) के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल का मामला है। जहां एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में थोक व्यापारी का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। व्यापारियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी मृतक थोक व्यापारी की पहचान सुनील उर्फ सोनू निवासी शेरपुर के रुप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिसके चलते इस मौत को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नवीन मंडी स्थल थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर की एक दुकान में बने कमरे में थोक व्यापारी का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। उसकी पहचान के बाद उसके परिजनों से भी इस संबंध में बात की जा रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।