यूपी में बड़ी वारदात, बेखौफ बदमाशों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या
यूपी में कानून-व्यवस्था एक बार फिर से फेल साबित हो गई। बिजनौर के थाना मंडावल में बालावाली चौकी प्रभारी सहजोर सिंह मलिक की शुक्रवार (30 जून) शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ;
बिजनौर: यूपी में कानून-व्यवस्था एक बार फिर से फेल साबित हो गई। बिजनौर के मंडावल थाने में तैनात बालावाली चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) सहजोर सिंह मलिक की शुक्रवार (30 जून) शाम बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना के बाद से मृतक एसआई की पिस्टल भी गायब है।
बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब एसआई मलिक अपनी मोटरसाइकिल से मंडावल थाने से बालावाली चौकी जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। यही नहीं बदमाशों ने एसआई का धारदार हत्यार से गला भी रेत दिया। पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं।
ADG का बयान:
- दरोगा सहजोरर सींग मालिक की हत्या के मामले में ADG बरेली बृजराज ने अपना बयान जारी किया।उन्होंने बताया कि दरोगा की चौकी आते वक़्त हत्या की गई है।
- चाहे रंजिश का मामला हो या खनन का मामला हो, सभी पहलू पर जांच की जा रही है। फिलहाल ये ब्लाइंड केस है।