कैराना में व्‍यापारी से 5 लाख के बाद अब टीचर से मांगी गई 10 लाख रंगदारी

Update:2016-09-09 17:45 IST

शामली: कैराना में व्यापारी से पांच लाख और एक डॉक्टर के परिवार से दस लाख रुपए रंगदारी मंगाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि दबंगों एक टीचर से 12 लाख की रंगदारी मांगी है। टीचर ने दो दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस इसे दो पक्षों का आपसी विवाद बताकर मामले की जांच में जुट गई है।

क्‍या है पूरा मामला?

-शामली के सदर कोतवाली के दयानंद नगर निवासी कृष्णपाल जयजवान जय किसान इंटर कॉलेज में टीचर हैं।

-यह कॉलेज थाना आर्दशमंडी के मण्डेट गांव में स्थित है।

-आरोप है कि कुलदीप पुत्र यजपाल निवासी पिण्डोरा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 12 लांख रूपए की रंगदारी मांगी है।

-रंगदारी ना देने पर फोन कॉल से हत्या करने की धमकी दी जा रही है।

-इससे टीचर का परिवार खौंफ में है।

-गुरुवार को इसकी शिकायत करने टीचर कलेक्ट्रेट में डीएम के पास पहुंचा

-इस पर दबंग युवकों ने टीचर के साथ कलेक्ट्रेट में ही मारपीट की और फरार हो गए।

-मारपीट व रंगदारी की घटना से सहमे टीचर ने दोनों दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

-पुलिस दो पक्षों का आपसी विवाद बताते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News