मेरठः नौचंदी थाना इलाके में नेशनल इन्श्योरेंस कंपनी के मैनेजर, उनकी पत्नी और एक अज्ञात युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवती की लाश निर्वस्त्र मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने हत्यारों की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड भी बुलाया, देर रात तक मौके पर जांच-पड़ताल जारी थी। शहर में इस हत्याकांड से सनसनी है।
कहां हुई घटना?
-वारदात शहर के पॉश शास्त्रीनगर के सेक्टर 5 में हुई।
-सहारनपुर में तैनात नेशनल इन्श्योरेंस के मैनेजर चंद्रशेखर के घर कोरियर वाला आया।
-कई बार घंटी बजाने पर कोई नहीं निकला, तो उसने दरवाजे से झांका।
-दरवाजे से खून आते देखकर उसने पड़ोसियों को जानकारी दी, फिर पुलिस को बताया गया।
-अंदर चंद्रशेखर, उनकी 50 साल की पत्नी पूनम और करीब 25 साल की अज्ञात युवती की लाशें पड़ी थीं।
युवती की शिनाख्त नहीं
-तीनों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।
-अज्ञात युवती की लाश बेड पर निर्वस्त्र थी, उसके कपड़े अलग पड़े थे।
-वारदात की जानकारी पर आईजी सुजीत पांडेय, डीआईजी लक्ष्मी सिंह, एसएसपी और एसपी मौके पर पहुंचे।
-अज्ञात युवती की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी हुई है।