अवैध असलहे की सप्लाई करने आई थी महिला तस्कर, पुलिस ने साथी समेत धर दबोचा
हाफिजपुर पुलिस ने अवैध असलहा की सप्लाई करने आई एक महिला तस्कर को उसके साथी के साथ बुधवार रात अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने इनके पास से सात पिस्टल और तीन तमंचे बरामद किए हैं। एसपी अलंकृता सिंह ने असलहा तस्करों को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।;
हापुड़: हाफिजपुर पुलिस ने अवैध असलहा की सप्लाई करने आई एक महिला तस्कर को उसके साथी के साथ बुधवार रात अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने इनके पास से सात पिस्टल और तीन तमंचे बरामद किए हैं। एसपी अलंकृता सिंह ने असलहा तस्करों को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
-एसपी अलंकृता सिंह ने बताया कि उनके निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
-बुधवार रात थाना हाफिजपुर पुलिस बुलंदशहर रोड स्थित घुंघराला मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
-इस दौरान संदिग्ध अवस्था में एक महिला अपने एक साथी के साथ पुलिस को दिखी।
-पुलिस ने पूछ्ताछ और चेकिंग के दौरान उनके पास से सात पिस्टल और तीन तमंचे बरामद किए।
इन्हें किए गया अरेस्ट
एसपी अलंकृता सिंह ने बताया कि अरेस्ट किए गए तस्करों के नाम खिलाफत अली पुत्र रहमत अली निवासी राधना थाना किठौर जनपद मेरठ और भूरी पत्नी मुस्तफा निवासी मोहल्ला मजीदपुरा गली नंबर दस कोतवाली हापुड़ है।
यह भी पढ़ें ... VIDEO : मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़, पुलिस ने घेर कर मार गिराए 3 बदमाश
यूपी के कई जिलों में अवैध असलहों की तस्करी
पुलिस की पूछताछ में खिलाफत ने बताया कि वह राधना से पिस्टल और तमंचे खरीदकर लाता था और उसकी साथी भूरी उन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों में बेचती थी। वह पिस्टल को 15 से 20 हजार रुपए में बेचती थी, इस बार भी वह मुझे अवैध असलहे की सप्लाई देने आई थी।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: चोरी की शिकायत करना पड़ा भारी, दबंगों ने महिला और पति को सरेराह पीटा
तो इसलिए किया महिला का इस्तेमाल
खिलाफत ने बताया कि वह असलहा सप्लाई करने में भूरि का प्रयोग इसलिए करता था क्योंकि पुलिस महिलाओं की तलाशी नहीं करती है लेकिन इस बार भूरि अपने काम में सफल नहीं हो सकी।