गोरखपुर: प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों के बावजूद सरकारी कर्मचारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। ताज़ा मामला महराजगंज जिले का है। जहां एक लेखपाल की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो से, एक तरफ जहां प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एक व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी नौतनवा को तहरीर देते हुए लेखपाल पर रिश्वतखोरी का आरोप भी लगाया है। नौतनवा थाना क्षेत्र के चंडी थान निवासी मुकेश अपने मकान के ऊपर दो मंजिला निर्माण कार्य करा रहे थे। चंडी थान पहुंचे लेखपाल ने निर्माण कार्य करा रहे मुकेश से कार्य रोक कर नक्शा बनवाने की बात करते हुए मिलने को कहा। जब अगले दिन लेखपाल से पीडित मिला तो उससे एक बड़ी रकम की डिमांड की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पीडित जब अगले दिन लेखपाल के घर पहुंचे मुकेश से लेखपाल ने उप जिला अधिकारी नौतनवा को देने के लिए पचास हजार रुपए देने की मांग की। जिस पर निर्माण कार्य करा रहे मुकेश ने दो हजार रुपए लेखपाल को देकर नक्शा बनवाने की बात कही। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में जिले का कोई भी अधिकारी बयान नहीं दे रहा है।
[playlist data-type="video" ids="279780"]