मंदिर से वापस लौट रही महिला पर एसिड अटैक, पिता ने दामाद पर लगाया घटना को अंजाम देने का आरोप
मंदिर से वापस लौट रही महिला पर तेजाब से हमला कर दिया गया। हमलावर बाइक पर सवार थे। पीड़िता काफी देर तक चीख पुकार मचाती रही। हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने बेटी के पति पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है।
संभल: मंदिर से वापस लौट रही महिला पर एसिड अटैक किया गया। हमलावर बाइक पर सवार थे। पीड़िता काफी देर तक चीख पुकार मचाती रही। हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने बेटी के पति पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला ?
-घटना सोमवार (03 अप्रैल) शाम को उस वक्त हुई जब महिला मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर वापस लौट रही थी।
-सपना (28) पुत्री भूकन निवासी महमूद खाँ सराय की शादी 1 पहले मुरादाबाद में हुई थी।
-शादी के दो महीने बाद ही सपना और उसके पति बीच काफी विवाद होने लगा।
-जिसके बाद सपना अपने मायके में आकर रहने लगी।
-सपना पिछले 8 महीने से अपने मायके में रह रही थी।
-सोमवार (03 अप्रैल) की शाम के वक्त सपना अकेली मंदिर प्रसाद चढ़ाकर वापस लौट रही थी।
-जैसी ही सपना शहर शंकर कॉलेज चौराहे पर पहुंची, तो दो युवाकों ने उसपर एसिड अटैक कर दिया।
-जिससे महिला के हाथ पैर काफी झुलस गए।
-आनन फानन में राहगीरों की मदद से महिला को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें ... UP: एसिड अटैक पीड़िता के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, 3 महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड
दामाद पर लगा घटना को अंजाम देने का आरोप
-हॉस्पिटल में अस्पताल में तैनात सपना के पिता ने जब बेटी को देखा तो चीख पुकार मचाने लगे।
-सूचना के बाद एसओ ब्रजमोहन गिरी, सीओ बीपी सिंह बालियान, एएसपी राममूरत यादव मौके पर पहुंचे।
-विक्टिम सपना के पिता भूकन सिंह ने अपने दामाद (सपना का पति) पर आरोप लागाते हुए कहा कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें ... HC ने कहा- एसिड अटैक विक्टिम्स का सही उपचार राज्य सरकार का दायित्व, मांगी रिपोर्ट
क्या कहते है अधिकारी ?
-सीओ बीपी सिंह बालियान ने कहा कि आरोपियों की तलाश की टीम लगा दी गई है।
-विक्टिम के पति पर एसिड अटैक से हमला करने का आरोप लगा है।
-जांच कर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज