VIDEO: चोरी की शिकायत करना पड़ा भारी, दबंगों ने महिला और पति को सरेराह पीटा

एक परिवार को चोरी का मुकदमा वापस न लेना इतना महंगा पड़ गया कि दबंगो ने महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर डाली। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दबंगो की पिटाई से महिला को गंभीर चोटे आई हैं। महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Update: 2016-09-21 10:46 GMT

हापुड़: एक परिवार को चोरी का मुकदमा वापस न लेना इतना महंगा पड़ गया कि दबंगो ने महिला और उसके पति की सरेराह जमकर पिटाई कर डाली। दबंगो की पिटाई से महिला को गंभीर चोटे आई हैं। महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

क्या है मामला ?

-मामला धौलाना थाना क्षेत्र के गांव समाना का है।

-जहां पुष्पेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनकी गांव में ही परचून की दुकान है।

-पुष्पेंद्र के घर में दो महीने पहले चोरी हुई थी।

-चोरी होने की पूरी वारदात पुष्पेंद्र के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

-पुष्पेंद्र ने धौलाना थाने में गांव के ही दो युवकों गोल्डी और गणेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें ... छात्र की हत्या के बाद काटा गुप्तांग, रॉड से शरीर पर किए 20 से अधिक वार

पति-पत्नी को जमकर पीटा

इससे नाराज गोल्डी और गणेश के परिजनों ने बुधवार को पुष्पेंद्र की दुकान पर आकर पुष्पेंद्र की पत्‍नी नीतू को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। जब पुष्पेंद्र अपनी पत्‍नी का बचाव करने पहुंचे तो पुष्पेंद्र को भी महिलाओं के साथ आए युवकों ने बुरी तरह मारा और मौके से फरार हो गए। मारपीट की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुष्पेंद्र ने धौलाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्‍ध कराकर सूचना दी।

यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए जब 300 का लालच देकर टप्पेबाजों ने उड़ाए साढ़े 6 लाख रुपए

सीसीटीवी में कैद वारदात

-पुष्पेंद्र का आरोप है कि पुलिस ने चोरी करने वाले युवकों को आज तक जेल नही भेजा है।

-जिस कारण वे आए दिन उनके साथ मारपीट करते रहते हैं।

-मारपीट की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

-जिसके आधार पर पुष्पेंद्र ने धौलाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्‍ध कराकर सूचना दी।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

Full View

Tags:    

Similar News