महिला का पिता को फोन, कहा- पति जुए में गया है मुझे हार, फिर मौत

Update:2016-07-28 03:35 IST

बाराबंकीः मसौली थाना इलाके के कटरा मोहल्ले में नवविवाहिता की लाश फांसी से झूलती मिली। उसके पैरों के नीचे स्टूल रखा था। महिला के पैर उस पर टिके हुए थे। देखने में ये हत्या की घटना लगती है, लेकिन इस घटना के साथ एक और खौफनाक तथ्य भी जुड़ा हुआ है। महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने मौत से ठीक पहले फोन कर बताया था कि उसका पति उसे जुए में हार गया है। अगर पैसे न मिले तो मुझे या तो बेच देंगे या मार डालेंगे।

क्या है मामला?

-शशि यादव की शादी मनोज उर्फ सोनू से हुई थी।

-मंगलवार रात शशि ने पिता को फोन कर बताया था कि पति उसे जुए में हार गया है।

-शशि के पिता के मुताबिक मनोज जुआ खेलता था और हारने पर उनकी बेटी को पीटता भी था।

-एक बार उन्होंने 2 लाख रुपए दामाद को देकर बुरी लत छोड़ने के लिए समझाया भी था।

-इस बार बेटी ने उनसे कहा था कि पति उसकी हत्या तक कर सकता है। इसके बाद ही उसकी लाश फंदे से झूलती मिली।

पांच लाख हार गया था मनोज!

-शशि के पिता के मुताबिक उनका दामाद जुए में 5 लाख की रकम हार गया था।

-उसे पांच लाख देने थे या पत्नी को बेचना था। मनोज ने ये बात शशि से कही थी। उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

-शशि के पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने फोन पर सारी बात रोते हुए बताई थी और तुरंत पैसे देने के लिए कह रही थी।

-पुलिस ने शशि के पिता की तहरीर पर मनोज और उसके घरवालों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। जांच चल रही है।

फाइल फोटोः मृतक शशि यादव

Tags:    

Similar News