BBAU का 20वां स्‍थापना दिवस होगा स्‍पेशल, डीन को शेयर करना होगा विजन डाॅक्‍यूमेंट

राजधानी स्थित बाबा साहब भीमराव सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में सोमवार (9 जनवरी) को 20 वां स्‍थापना दिवस मनाया जाएगा। इस बार वाइस चांसलर के निर्देश पर यूनिवर्सिटी स्‍पेशल तरीके से अपना फाउंडेशन डे मनाएगी। इसमें यूनिवर्सिटी के हर विभाग के डीन को अपना विजन डाॅक्‍यूमेंट स्‍टूडेंट्स से शेयर करना होगा।

Update:2017-01-08 19:58 IST

लखनऊ: राजधानी स्थित बाबा साहब भीमराव सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में सोमवार (9 जनवरी) को 20 वां स्‍थापना दिवस मनाया जाएगा। इस बार वाइस चांसलर के निर्देश पर यूनिवर्सिटी स्‍पेशल तरीके से अपना फाउंडेशन डे मनाएगी। इसमें यूनिवर्सिटी के हर विभाग के डीन को अपना विजन डाॅक्‍यूमेंट स्‍टूडेंट्स से शेयर करना होगा।

फाइल फोटो: बीबीएयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर आर सी सोबती

9 और 10 जनवरी को होगा फाउंडेशन डे

- बीबीएयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर आर सी सोबती ने बताया कि यूनिवर्सिटी 9 और 10 जनवरी को अपना स्‍थापना दिवस मनाने जा रही है।

- इसके चलते हमने इस बार यूनीक तरीके से इसे सेलिब्रेट करने का मन बनाया है।

- इसमें यूनिवर्सिटी के 9 विभागों के डीन को 20 मिनट की प्रेजेंटेशन देनी होगी।

- इन 20 मिनटों में उन्‍हें ये बताना होगा कि उन्‍होंने यूनिवर्सिटी में अब तक अपने विभाग में क्‍या-क्‍या काम किए हैं।

- इसमें डिपार्टमेंट के रिसर्च वर्क भी शामिल हैं।

- अपने पुराने अचीवमेंट्स के साथ-साथ उन्‍हें भविष्‍य में स्‍टूडेंट्स के लिए योजनाओं पर विजन डाॅक्‍यूमेंट भी शेयर करना होगा।

- इससे विभाग खुद अपना इवैल्‍यूएशन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें ... BBAU छात्र कर सकेंगे IIT बॉम्बे के कोर्स, ये पाठ्यक्रम होंगे संचालित

कल्‍चरल प्रोग्राम का भी होगा आयोजन

- कल्‍चरल कमेटी की इंचार्ज प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर कई कल्‍चरल प्रोग्राम्स का भी आयोजन होगा।

- भरतनाट्यम का भी प्रोग्राम होगा जिसके लिए कई स्‍टूडेंटस तैयार हैं।

- इसके अलावा पोस्‍टर मेकिंग सहित कई सारे ईवेंट्स भी कराए जाएंगे।

Tags:    

Similar News