लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा पर परिचालकों की भर्ती के लिए विभाग ने अनुमति दे दी है। प्रदेश के 17 जिलों के लिए 3060 परिचालकों की भर्ती की जायेगी। ये भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षित योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है।
बता दें कि परिवहन निगम प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) की ओर से जारी आदेश में बढ़ते बस बेड़े की वजह से संविदा परिचालकों की भर्ती शुरू की जा रही है। दूसरी ओर कुंभ मेले में आ रही डेढ़ हजार नई बसों में कंडक्टरों की जरूरत को देखते हुए दिसम्बर माह तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें— Good News: यूपी रोडवेज में कंडक्टर बनने का शानदार मौका, इंटरव्यू से होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आवेदक अपने क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय अथवा परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर भर्ती संबंधी जानकारी ले सकते है।
शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदकों की शैक्षित योग्यता इंटरमीडियट पास होनी चाहिए। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक हो या एनसीसी-बी प्रमाण पत्र हो या आईटीआई हो या कम्प्यूटर ए/ओ लेवर डिप्लोमा हो।
यह भी पढ़ें— खुशखबरी: कुंभ के दौरान फ्री में कर सकेंगे यात्रा, यूपी के हर डिपो से प्रयाग के लिए चलेंगी बसें
आयु सीमा: आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही एससी/एसटी को नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी।
क्षेत्र को नाम खाली पद
गाजियाबाद 464
हरदोई 54
अलीगढ़ 153
मुरादाबाद 187
देवीपाटन 196
गोरखपुर 310
झांसी 92
इलाहाबाद 103
नोएडा 342
बरेली 267
आगरा 93
इटावा 185
कानपुर 199
चित्रकूटधाम-बांदा- 104
फैजाबाद 87
आजमगढ़ 113