IIM-कोझिकोड में छात्राओं के लिए 60 अतिरिक्त सीटें, अलग प्रोसेस से होगा चयन
नई दिल्ली: कॉलेजों में फीमेल छात्राओं की स्थिति को सुधारने के लिए मंगलवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-कोझिकोड के 23वें स्थापना दिवस के मौक पर आईआईएम-कोझिकोड ने पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम के अगले सत्र के लिए 60 अतिरिक्त सीटें छात्राओं को देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने कहा कि एडिशनल सीटों के लिए छात्राओं का सिलेक्शन प्रोसेस अलग होगा।
आवश्यक जानकारी
इंडियन इंस्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट-कोझिकोड के प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी के मुताबिक- फीमेल स्टूडेंट्स के लिए लिया गया यह फैसला महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अनेक अवसर प्रदान करेंगे। बता दें कि इससे पहले 2010 के बैच में फीमेल छात्राओं के एडमिशन में 30 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई और यह बढ़ोतरी 2013 के दौरान 54 फीसदी तक हो गई थी। और अब जाकर 60 फीसदी हो गई है।