नीट के बाद अब CUET पर मचा हड़कंप, आंसर-की में ढेरों गड़बड़ियों का आरोप, NTA ले सकता है री-टेस्ट

नीट के बाद अब लगातार स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी आंसर-की 2024 में गड़बड़ियों की शिकायत कर रहे हैं। अगर गड़बड़ियां सही पायी जाती हैं तो NTA सीयूईटी री-एग्जाम करा सकता है।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-07-09 09:35 GMT

CUET UG 2024 Answer Key update इधर नीट मामले को लेकर मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ CUET UG की आंसर-की में गड़बड़ियों का प्रकरण सामने आ गया. हालांकि स्टूडेंट पहले से ही सीयूईटी में गड़बड़ियों की शिकायत एनटीए से कर रहे हैं। आंसर की जारी होने के बाद लगातार कई स्टूडेंट्स की उत्तर कुंजी मे गड़बड़ियां देखने को मिल रही है. ये बात और गंभीर तब हो गयी जब एक स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर आंसर की को लेकर टिप्पणी कर दी.

 80% फीसदी उत्तर गलत?

हालांकि NTA के निर्देशानुसार आंसर की के लिए प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर कैंडिडेट को आज शाम 9 july 2024 तक का दिया गया है . आंसर की का निरीक्षण करते समय जब एक परीक्षर्थी ने ओएमआर शीट का उत्तर कुंजी से मिलान किया तो वह शॉक्ड रह गया।क्योंकि स्टूडेंट का कहना है उसकी आंसर-की 80 फीसदी तक गलत थी। जब उसने अपना नंबर कैलकुलेट किया तो अंको मे काफ़ी अंतर आ रहा था. उसे geography में 26 अंक मिल रहे थे, जबकि उसे 122 अंक मिलने चाहिए थे। कैंडिडेट का दावा है कि उसके 17 अन्य सवाल सही हैं, लेकिन आंसर-की में गलती है.

अन्य स्टूडेंट्स भी कर रहे शिकायत


कई अन्य स्टूडेंट्स भी सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की में गलतियों की शिकायत कर रहे हैं। टीचर्स का भी यही कहना है कि उन्होंने NCERT सिलेबस से उत्तर मिलाए हैं। एनटीए की उत्तर कुंजी गलत है। नियमों के मुताबिक अगर एक प्रश्न पर आपत्ति जताई जाती है तो उसके लिए 200 रूपए खर्च करने होंगे इस हिसाब से प्रश्नों पर खेद करने के लिए हजारों रुपय खर्च करने पड़ जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार अगर दर्ज की गई शिकायत सही मिलती हैं तो सीयूईटी परीक्षा दोबारा आयोजित होने की संभावना है. एनटीए ने कहा है कि शिकायतों के समाधान के लिए जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर पुष्टि सही पाई जाती है तो सीयूईटी का आयोजन 15 से 19 जुलाई 2024 के बीच दोबारा हो सकता है

13.48 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे परीक्षा में

इस साल Cuet Ug 2024 की परीक्षा देश में करीब 2157 एग्जाम सेंटर्स पर हुई थी, जिसमें 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसका आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, और 24 मई 2024 को सम्पन्न हुआ था. इसमें 15 मई को दिल्ली में होने वाले एग्जाम रद्द कर दिए गए थे , फिर उसका आयोजन 29 मई 2024 को किया गया था. UET UG के जरिए लगभग 250 यूनिवर्सिटी में दाखिले होंगे.


Tags:    

Similar News