AIBE 19 Exam 2024: AIB19 परीक्षा 24 नवंबर को, 25 अक्टूबर तक करें पंजीकरण

AIB 19 परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थी वकालत करने के लिए सक्षम हो जाते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, कैंडिडेट्स को बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक होना चाहिए.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-04 11:42 IST

AIB 19 EXAM 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XIX (AIBE 19) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है I इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. AIB19 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को होगाI योग्य अभ्यर्थी AIB रजिस्ट्रेशन 2024 अधिकृत वेबसाइट allindiabarexaminat के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. AIB 19 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित है.

ये हैं AIB 19 की महत्वपूर्ण तिथियां

24 नवंबर को होने वाली AIB 19 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है. तय कार्यक्रम के अनुसार ONLINE मोड से आवेदन शुल्क का भुगतान 28 अक्टूबर 2024 तक करना होगा यदि आवेदन में कुछ त्रुटि रह जाती है तो सुधार की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है . AIB 19 परीक्षा के प्रवेश पत्र कार्ड 18 नवंबर 2024 को जारी किये जाएंगे .

AIB19 परीक्षा के लिए तय योग्यता

जो कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री उत्तीर्ण की होनी चाहिए I जो कैंडिडेट्स भारतीय न्यायालयों में वकालत करने की इच्छा रखते, उन्हें AIBE 19 "ऑल इंडिया बार" परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरुरी है. शैक्षणिक वर्ष 2009-2010 के बाद के अभ्यर्थियों को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 24 के अंतर्गत वकील के रूप में नामांकन के बाद ही अनिवार्य रूप से इस परीक्षा में उपस्थित होना होगा.

AIB 19 परीक्षा पैटर्न

AIB 19 परीक्षा में सभी प्रश्न बहु विकल्पीय पद्धति पर आधारित होंगे. परीक्षा लगभग साढे़ तीन घंटे की होगीI हालांकि 80% विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में 20 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा.

AIB 19 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

अखिल भारतीय बार( AIB) परीक्षा 19 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और OBC अभ्यर्थियों के लिए 3,560 रुपये है। वहीं, रिजर्व श्रेणियों जैसे SC , ST वर्ग के कैंडिडेट्स को AIB 2,560 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है ।

क्या है AIB 19 परीक्षा

AIBE 19 परीक्षा में शामिल होने के लिए, अभ्यर्थी को बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक होना चाहिए. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा तय नहीं है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 42 अंक और SC/ST वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 में से 37 अंक लाने होंगे. सफल कैंडिडेट्स को सर्टिफ़िकेट ऑफ़ प्रैक्टिस (COP) दिया जाएगा. यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित होती हैI परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित की जाती है. AIBE 19 परीक्षा में शामिल होने के लिए, अभ्यर्थियों को राज्य बार काउंसिल के साथ अनंतिम नामांकन लेना होता है. जो भी अभ्यर्थी इस AIBE 19 परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें नामांकन के दो साल के अंदर परीक्षा पास करनी होती है.



Tags:    

Similar News