AIBE 19: AIBE 19 एग्जाम का रिजल्ट जल्द होगा जारी , अधिकृत वेबसाइट पर रहे अपडेट

AIBE 19 EXAM: AIBE 19 परीक्षा के लिए जल्द ही परिणाम जारी ही गया था कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं;

Update:2025-01-18 18:18 IST

AIBE 2025: ऑल इंडिया बार का परीक्षा परिणाम जल्दी ही अधिकृत वेबसाइट allindiabarexamination.com पर रिलीज हो जाएगा। कैंडिडेट्स के लिए 29 दिसंबर को फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी थी .10 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर अभ्यर्थी को प्रदान किया गया था I परिणाम घोषित होते ही अभ्यर्थी को आल इंडिया बार की वेबसाइट पर लॉग इन करना जरूरी है । AIBE 19वीं रिजल्ट की जांच करने हेतु कैंडिडेट्स रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं I 

एआईबी 19 परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट allindia barexamination.com पर विजिट करना अनिवार्य है, एआईबीई 19 परिणाम 2024" के लिंक पर कैंडिडेट्स क्लिक कर सकते हैं , इसके बाद एक पेज पुनः निर्देशित किया जाएगा। कैंडिडेट्स यहाँ अपनी लॉगिन आईडी दर्ज कर सकते हैं । एआईबीई 19 रिजल्ट स्क्रीन पर शो होगा, यहां से परिणाम चेक करें और डाउनलोड करें।

इतने शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा 

ऑल इंडिया बार परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को 50 से अधिक शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही पैटर्न द्वारा संचालित की गयी थी I इस एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे गए थे और हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3घंटे का समय प्रदान किया गया था। अधिसूचना के अनुसार जो भी अभ्यर्थी 2024 के AIBE 19 एग्जाम के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे अधिकृत वेबसाइट के जरिये परिणाम की पुनः से जांच करने का अनुरोध कर सकते हैं।

क्या होती है AIB परीक्षा

एआईबीई परीक्षा का फ़ुल फ़ॉर्म है - ऑल इंडिया बार एग्ज़ामिनेशन. यह परीक्षा, बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया (बीसीआई) आयोजित करती है. यह परीक्षा उन कानून स्नातकों के लिए होती है जो भारत में वकालत करना चाहते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद, उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सर्टिफ़िकेट (सीओपी) दिया जाता है. AIBE 19 Exam: कब हुई थी परीक्षा?

Tags:    

Similar News