Ailet Registration 2024: AILET परीक्षा की कल है अंतिम तिथि, जाने क्यों देते हैं ये एग्जाम

Ailet 205: Ailet के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल पूरी कर ली जाएगी योग्य कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं

Update:2024-11-18 09:08 IST

AILET 2025: Ailet 2025 के लिए आवेदन 18 नवंबर को पूरी कर ली जाएगी. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 नवंबर है। परीक्षा 8 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित की जाएगी।

AILET परीक्षा जिन कोर्सेज मे दाखिले के लिए आयोजित की जाती है उनमें पांच वर्षीय बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉज (BA LLB) (ऑनर्स), मास्टर ऑफ लॉज (LLM) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) ये प्रोग्राम शामिल हैँ

योग्यता

LLM (एक वर्षीय) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 50 प्रतिशत रखी गयी है. या जिनके पास इसके समकक्ष कानून की डिग्री है। वे llM की डिग्री ले सकते हैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग स्टूडेंट्स के लिए, न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। जबकि इससे पूर्व LLM की डिग्री हासिल करने के लिए 55 प्रतिशत अंक और आरक्षित श्रेणियों के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गए है.2025 में एलएलबी की अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षा देने वाले कैंडिडेट भी ailet 2025 के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करेंगे वे योग्य अभ्यर्थी होंगे।

इस फील्ड में चुनें career

LLM करने के बाद कुछ अहम प्रोफाइल मे अपना करियर चुन सकते है

सॉलिसिटर

मजिस्ट्रेट

महान्यायवादी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश

कानून विशेषज्ञ

लॉ रिपोर्टर

क़ानूनी सलाहकार

ट्रस्टी

नोटरी

वकील

सार्वजानिक अभियोक्ता

मुंसिफ (उप-मजिस्ट्रेट)

शिक्षक और व्याख्याता..

दो वर्ष की है LLM की डिग्री 

LLM का कोर्स दो वर्ष का है. ये एक ऐसी डिग्री है जो किसी विशेष क्षेत्र मे स्पेशलाइजेशन प्रदान करती है जैसे क्रिमिनल लॉ, एनवायरनमेंटल लॉ, कॉरपोरेट लॉ, ह्यूमन राइट्स लॉ, साइबर लॉ आदि सेक्टर्स मुख्य तौर पर शामिल हैं

ये दस्तावेज संलग्न करने जरूरी 

Ailet की परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 10वी एवं 12 वी मार्कशीट प्रमाण पत्र एवं ग्रेजुएशन की मार्कशीट और प्रमाण पत्र संलग्न करने जरूरी हैं.

ये स्किल्स जरूरी 

Ailet की प्रवेश परीक्षा क्लैट के तुलना में कठिन होती है. स्किल के तौर पर ailet के लिए जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, लीगल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिट जैसे विषयों को अच्छी जानकारी होनी चाहिए.


Tags:    

Similar News