AKTU अपनी वेबसाइट पर नया पोर्टल करेगा शुरू, स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

Update: 2016-08-03 12:46 GMT

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) स्टूडेंट्स के आविष्कारों को बढ़ावा देने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक पोर्टल शुरू करने जा रहा है। इस पोर्टल के जरिए छात्र अपने आविष्कार की जानकारी दे सकेंगे।

प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा मोनिका एस. गर्ग और विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को आईईटी लखनऊ में हुई बैठक में यह फैसला हुआ।

छात्र पोर्टल पर इनवेंशंस को कर सकेंगे सांझा

-एकेटीयू से संबद्ध सभी संस्थान अपने स्टूडेट्स के इनवेंशंस, नवाचारों , वीडियो लेक्चर्स और रिसोर्सेज की जानकारी इस पोर्टल पर शेयर कर सकेंगे।

-इसके साथ ही छात्रों में कौशल विकास के लिए स्किल डवलपमेंट के छोटे-छोटे प्रोग्राम संचालित करने की भी सहमति बनी।

-इससे डिग्री मिलने के बाद छात्रों को नौकरी पाने में आसानी होगी।

ऑनलाइन रजिस्टर करा सकेंगे समस्याएं

-एकेटीयू की वेबसाइट पर एक अन्य पोर्टल भी बनाया जाएगा।

- इस पर छात्र अपनी समस्याएं ऑनलाइन रजिस्टर करा सकेंगे।

-इन समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई होगी, इससे छात्रों को निजात मिलेगी।

-शोध और नवाचार के लिए विवि द्वारा यूपी में स्थापित 4 इनोवेशन एवं इंक्यूबेशन सेंटर्स के साथ ही कैंपस में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होगी।

-ये सेंटर आईईटी लखनऊ, एचबीटीआई कानपुर, यूपीटीटी आई कानपुर और एमएमएमटीयू गोरखपुर में खुलेंगे।

प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को

-कुलपति ने बताया कि वर्तमान सेमेस्टर के सभी बचे हुए रिजल्ट जल्द घोषित किए जाएंगे।

-एमटेक, एमफार्मा में एडमिशन के लिए 6 अगस्त तक एकेटीयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

-एंट्रेंस एग्जाम 10 अगस्त को होगी।

Tags:    

Similar News