लखनऊ : इलाहाबाद बैंक ने 60 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (चार्टेड अकाउंटेंट / वित्तीय विश्लेषक, सुरक्षा अधिकारी, सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स 10 मई 2016 से 30 मई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद : स्पेशलिस्ट ऑफिसर
योग्यता : ग्रेजुएशन / बीटेक / एमबीए की डिग्री।
स्थान : ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि : 30 मई 2016
परीक्षा की तारीख : 17 जुलाई 2016
आयु सीमा : 20 से 35 वर्ष के बीच।
विज्ञापन संख्या : RECT/2016-17/01
कुल पद : 60 पद
पद का नाम : स्पेशलिस्ट ऑफिसर रिक्रूटमेंट प्रोजेत्ट 2016-17
चार्टेड अकाउंटेंट / फाइनेंशियल एनलिस्ट (एमएमजी स्केल II) : 50 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर (जेएमजी स्केल I) : 05 पद
सिविल इंजीनियर (जेएमजी स्केल I) : 04 पद
इलेक्ट्रीकल इंजीनियर (जेएमजी स्केल I) : 01 पद
चार्टेड अकाउंटेंट/ फाइनेंशियल एनलिस्ट (एमएमजी स्केल II)
एलिजिबिलिटी :
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए अंतिम परीक्षा पास हो या बैचलर डिग्री हो और साथ में सीएफए/सीडब्लूए की परीक्षा पास हो या फाइनेंस में फुल टाइम एमबीए डिग्री हो या फाइनेंस में पीजीडीबीएम हो।
एक्सपीरियंस : किसी बैंक में 2 साल का कार्यनुभव हो। चार्टेड अकाउंटेंड की योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स को कार्य अनुभव की जरूरत नहीं है।
सैलरी : 31,705 से 45,950 रुपए।
सिक्योरिटी ऑफिसर (जेएमजी स्केल I)
योग्यता : मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या संस्थान से उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
एक्सपीरियंस : भारतीय सेना या नौसेना या वायु सेना में जूनियर के रूप में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव।
सिविल इंजीनियर (जेएमजी स्केल I)
योग्यता : मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या संस्थान से उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
इलेक्ट्रीकल इंजीनियर (जेएमजी स्केल I)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 4 साल बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
एज लिमिट : न्यूनतम 20 साल अधिकतम 40 साल।
वेतनमान : 23,700 से 42,020रुपए।
सेलेक्शन प्रॉसेस
-कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
-टेस्ट में उत्तार्ण उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-इंटरव्यू में सफल होने के लिए कैंडिडेट्स को 40 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करना होगा।
-फाइनल सेलेक्शन लिस्ट ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्त अंको को आधार पर तैयार की जाएगी। इस टेस्ट का आयोजन देश के 11 बड़े शहरों मे किया जाएगा।
सूचना :
-उम्मीदवारों की आयु 01 अप्रैल 2016 के आधार पर 20 से 35 वर्ष के बीच।
-आयु सीमा में नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03 साल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 05 साल और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 10 साल तक की छूट दी जाएगी।
-बैंक जरूरत पड़ने पर पदों की संख्या में बदलाव कर सकता है।
-योग्य उम्मीदवार सिर्फ 1 पद के लिए आवेदन करें। एक से अधिक पदों पर आवेदन करने पर कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
आवेदन शुल्क :
-इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 600 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देय हैं।
इंटरव्यू :
-उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
-उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 40% से कम नहीं होने चाहिए और एससी/एसटी/ओबीसी में उम्मीदवारों के लिए 35% से कम ना हो।
-फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू दोनों के कुल प्राप्तांक अंक आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
परीक्षा की तारीख : ऑनलाइन परीक्षा 17 जुलाई 2016
एग्जाम सेंटर : ऑनलाइन परीक्षा बेंगलूर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और नई दिल्ली में आयोजित कराई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन :
-उम्मीदवार अपना आवेदन 10 मई 2016 से 30 मई 2016 तक
-वेबसाइट www.allahabadbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ईमेल : registration_helpdesk@ibpsorg.org