Allahabad University: साइकिल रैली से जम्मू कश्मीर में दिया अमन चैन का पैगाम
Allahabad University: आपको बता दे की बारामूला से उड़ी कमान अमन सेतू तक अमन चैन का पैगाम देने के लिए यह प्रतियोगिता रक्षा मंत्रालय की ओर से डोगरा यूनिट के द्वारा आयोजित की गई।;
Message of peace given by cycle rally in jammu kashmir (Social Media)
Allahabad University: रक्षा मंत्रालय की ओर से कश्मीर में बारामुला से कमान अमन पोस्ट तक आयोजित 75 किमी लंबी साइकिल रैली आयोजित की गई, जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों महिलायें कार्यक्रम में शामिल से हुई। आपको बता दे की बारामूला से उड़ी कमान अमन सेतू तक अमन चैन का पैगाम देने के लिए यह प्रतियोगिता रक्षा मंत्रालय की ओर से डोगरा यूनिट के द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 140 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना चहल ने भी प्रतिभाग करके इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया।
डॉ. अर्चना चहल
प्रोफेसर चहल ने बताया की रैली के समय उनकी साइकिल खराब हो गई थी लेकिन उन्होने उम्मीद नहीं छोड़ी और रैली पूरी की। इस साइकिल रैली में प्रयागराज पेसर्स की ओर से विभिन्न क्षेत्रों की 12 महिलाओ ने महानगर की धाक जमाई। भारतीय सेना की यह अनूठी पहल कश्मीरी जनता विशेष तौर पर वहाँ की महिलाओ में नई सोच तथा आयाम स्थापित करने में सफल होगी।