Navya Naveli IIM admission: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने लिया IIM अहमदाबाद में एडमिशन, बनाना चाहती हैं बिजनेस में करियर

नव्या नवेली नंदा ने हायर एजुकेशन के लिए IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया हैI वे IIM से 2 साल के MBA प्रोग्राम, Blended Post Graduate Programme (BPGP) से अपने हायर स्टडी कम्पलीट करना चाहती हैं. आईआईएम में प्रवेश मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर ख़ुशी भी व्यक्त की है.

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-02 17:27 IST

NAVYA NAVELI IIM ADMISSION 2024 : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हायर एजुकेशन के लिए नयी मंजिल की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं I उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए विश्वविख्यात शिक्षण संस्थान IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया हैI वे IIM अहमदाबाद से 2 साल के MBA प्रोग्राम, Blended Post Graduate Programme (BPGP) से अपने आगे की स्टडी कम्पलीट करना चाहती हैं I इस प्रोग्राम के माध्यम से वे प्रोफेशनल बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहती हैंI इससे पहले नव्या ने लंदन से स्कूल और न्यूयॉर्क से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

IIM अहमदाबाद में एडमिशन मिलने जाहिर की ख़ुशी

नव्या नवेली नंदा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर आईआईएम अहमदाबाद के कैंपस की फोटोज शेयर की है I पोस्ट पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है " सपने सच होते हैं और मैं बेस्ट फैकल्टी के साथ अगले 2 साल तक पढ़ाई करने के लिए एक्साइटेड हूं. उनका कहना है आईआईएम अहमदाबाद जैसे देश के टॉप एमबीए कॉलेज में एडमिशन मिलना आसान नहीं है. उन्होंने अपने शिक्षक प्रसाद सर को CAT/ IAT प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए आभार व्यक्त किया I

क्या है अब तक नव्या नवेली की एजुकेशन'

नव्या नवेली नंदा की शिक्षा की बात की जाये तो उन्होने लंदन के सेवनोक्स स्कूल से अपनी सेकंडरी एजुकेशन कम्प्लीट की है. उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड UX डिजाइन में बैचलर डिग्री हासिल की। वर्तमान में, उन्होंने MBA आईआईएम के लिए प्रवेश परीक्षा दी और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में BPGP (ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) करने की राह चुनी है।

क्यों चुना नव्या ने IIM अहमदाबाद से पढ़ाई करना

नव्या का सपना हमेशा से बिजनेस क्षेत्र में करियर बनाने का रहा हैI इसलिए बिजनेस संभालने और उसे आगे बढ़ाने के के लिए वह स्पेशलाइजेशन कोर्स करना चाहती हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद ने भी इस साल एक नया दो साल का ऑनलाइन MBA प्रोग्राम शुरू किया है। इस कोर्स में के प्रति उनका इंट्रेस्ट बढ़ा और उन्होंने IIM अहमदाबाद में पढ़ायी करने का निर्णय लियाI

एडमिशन के लिए लाखों लोगों ने दी बधाई

नव्या नवेली नंदा ने फ़िलहाल अपनी IIM अहमदाबाद से 2 वर्षीय कोर्स कम्प्लीट करेंगी जिसके चलते उन्हें फॅमिली से दूर रहना पड़ेगा IIM एडमिशन की बात को जानकर उनकी पोस्ट पर लाखों LIKES मिल चुके हैं. उनके ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स भारत में रहकर पढ़ाई करने के उनके फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं

क्या है IIM अहमदाबाद का BPGP प्रोग्राम

जनवरी 2024 से भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM-AHMEDABAD ) ने दो वर्षीय नया BPGP प्रोग्राम शुरू किया है I IIM अहमदाबाद का यह नया कोर्स एक ब्लेंडेड (हाइब्रिड) कार्यक्रम हैi ये कोर्स बिजनेस माइंडेड स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है।


Tags:    

Similar News