नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग(GATE) 2019 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो जायेगी। उम्मीदवार गेट 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आईआईटी मद्रास ने गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम की वेबसाइट खुलने की तिथि 1 सितंबर, 2018 और आखरी तिथि 21 सितंबर, 2018 निर्धारित की है। यह परीक्षा 24 विषयों पर आयोजित की जा रही है। इसकी परीक्षा 2,3,9,10 फरवरी 2019 को आयोजित किया जायेगा जिसका समय 3 घंटे का समय रखा गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 1 सितंबर, 2018
आवेदन की आखरी तिथि - 21 सितंबर, 2018
विस्तारित आखरी तिथि - 1 अक्टूबर, 2018
परीक्षा के लिए चुने शहर में बदलाव का अनुरोध करने के लिए अंतिम तिथि (अतिरिक्त शुल्क लागू होगा)- 16 नवंबर, 2018
प्रवेश पत्र - 4 जनवरी, 2019
परिणाम की घोषणा - 16 मार्च, 2019
मुख्य तथ्य
आईआईटी मद्रास, गेट 2019 के लिए आयोजन संस्थान है।
गेट 2019 के लिए सूचना वेबसाइट gate.iitm.ac.in है
गेट 2019, 24 विषयों पर आयोजित की जाएगी।
सभी 24 विषयों के लिए परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन परीक्षा पत्र में कुछ प्रश्न होंगे, जिसके लिए वर्चुअल कीपैड का उपयोग किया जाएगा।
शेष प्रश्न एकाधिक विकल्प प्रश्न (एमसीक्यू) प्रकार होंगे।
उम्मीदवार परीक्षा के लिए केवल ऑन-स्क्रीन आभासी कैलक्यूलेटर का उपयोग करेंगे।
शुल्क और समय की जानकारी
महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 21 सितंबर से पहले 750 रुपये और उसके बाद 1250 रुपये निर्धारित किया गया है।
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 21 सितंबर से पहले 750 रुपये और उसके बाद 1250 रुपये है।
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - 21 सितंबर से पहले 1500 रुपये और उसके बाद 2000 रुपये शुल्क रखे गए हैं।
परीक्षा समय
गेट 2019 परीक्षा- 9am से 12 दोपहर (संभावित)
दोपहर: 2 बजे से शाम 5 बजे (संभावित)
दो शिफ्टों में यह परीक्षा संपूर्ण होगी।
तिथि - 2 , 3, 9, 10 फरवरी है।