देना बैंक में 300 पदों पर होगी PO की नियुक्ति, मई तक करें आवेदन

देना बैंक ने एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स में बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसरों(PO) के 300 पदों के लिए कैंंडिडेट्स का चयन करेगा। फिर कोर्स की समाप्ति पर इन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर नियुक्त करेगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 9 मई तक आवेदन कर सकते है।

Update:2017-04-21 20:20 IST

नई दिल्ली: देना बैंक ने एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स में बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसरों(PO) के 300 पदों के लिए कैंंडिडेट्स का चयन करेगा। फिर कोर्स की समाप्ति पर इन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर नियुक्त करेगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 9 मई तक आवेदन कर सकते है।

खाली पदों का विवरण

-अनारक्षित : 206 पद

-ओबीसी : 22 पद

-एससी : 62 पद

-एसटी : 10 पद

एलिजिबिलटी : न्यूनतम 60 पर्सेंट (एससी/एसटी/ दिव्यांगों के लिए 55%) मार्क्स के साथ किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो या उसके बराबर योग्यता रखता हो।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जानें...

एज लिमिट :

-(01 अप्रैल 2017 को) न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 29 वर्ष।

-अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी गई है।

आवेदन फीस :

-जनरल और ओबीसी : 400 रुपए।

-एससी/एसटी और दिव्यांगों : 50 रुपए।

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 09 मई 2017

कोर्स फीस : 3,00,000 रुपए

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://www.denabank.com/ पर जाएं।

Tags:    

Similar News