बिहार के दानापुर में सेना भर्ती रैली 24 सितंबर से, यहां के लोग कर सकते है आवेदन
लखनऊ: भारतीय सेना 24 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2018 तक दानापुर (बिहार) में सेना भर्ती रैली का आयोजन कराने वाली है। इसमें पटना, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली जिलों के शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता रखने वाले युवा उम्मीदवार इस रैली में शामिल हो सकते हैं।
पद विवरण
जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन, टेक्निकल(विमान और आयुध परीक्षक), नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटरनरी, क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी व इनवेंटरी मैनेजमेंट आदि|
शैक्षणिक योग्यता
पदों के अनुसार शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता सबंधी पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेेबसाइट joinindianarmy. nic.in पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा
सेनिक जनरल ड्यूटी के लिए न्नयूतम साढ़े 17 वर्ष, अधिकतम 21 वर्ष अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे करें आवेदन
इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वबसाइट joinindianarmy. nic.in के माध्यम से 8 सितबंर, 2018 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन दानापुर कैंट में 24 सितबंर, 2018 से 7 अक्टूबर, 2018 तक किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा एवं मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।