कोर्ट में था मामला फिर भी जलाई गईं सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की कॉपियां

Update:2018-09-09 12:17 IST

लखनऊ: बीजेपी राज में जो न हो वो सही है। दरअसल, एक मामला सामने आया है, जिसमें असिस्टेंट टीचर के रिजल्ट सामने आने के बाद धांधली साबित होने पर खुलेआम कॉपियां जलाई गई।

यह भी पढ़ें: मामूली विवाद को लेकर गुंडों ने राजभवन में तैनात RI संग की मारपीट, मामला दर्ज

यही नहीं, सोनिका देवी, जिन्होंने स्क्रूटिनी करवाकर कोर्ट में रिट दाखिल की थी, उनकी भी उत्तर पुस्तिका जला दी गई है। बता दें, परीक्षा नियामक प्राधिकरण में 68 हजार बेसिक असिस्टेंट टीचर्स भर्ती परीक्षा की कॉपियां जला दी गई हैं। ऐसे में देखना ये है कि सरकार इसपर क्या कार्रवाई करेगी।

यहां देखें वीडियो

[playlist data-type="video" ids="270092"]

Tags:    

Similar News