AU CUET UG ADMISSION: जो कैंडिडेट CUET के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए विभाग की तरफ से अच्छी खबर है I संस्थान द्वारा सीयूईटी माध्यम से ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश प्रक्रिया के द्वितीय चरण के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैंI एडमिशन लेने की अंतिम तिथि अभी सिर्फ 12 अगस्त तक है . इंट्रेस्टेड अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट के जरिये alldunivcuet.samarth.edu.in से जल्दी से जल्दी स्नातक कोर्स में आवेदन कर दें।.
विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ये फॉर्मलिटीज पूरी करनी जरूरी
सीयूईटी स्नातक 2024 प्रवेश पत्र संलग्न करना हैं , इस प्रमाण पत्र के साथ ही क्लास 10 वीं और क्लास12 वीं की मार्कशीट प्रमाण पत्र सहित देनी होगीIJPG, JPEG प्रारूप में फोटो और हस्ताक्षर का नमूना भी संलग्न करना हैंIकेंद्र सरकार जारी कास्ट सर्टिफिकेट, जिसमें प्रमाण पत्र संख्या दी होI जो अभ्यर्थी आवेदन करना योग्य हैं वे आधिकारिक वेबसाइट alldunivcuet.samarth.edu.in से अप्लाई करें और दिए गए निर्देशानुसार प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करते जाएँ ।
प्रवेश और प्रथम चरण की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया एक साथ
जो भी अभ्यर्थी आवेदन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं वे दाखिले के लिए अनिवार्य शुल्क का भुगतान करना होगा I इसके अतिरक्त जिन भी आवेदित कैंडिडेट्स ने प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में खुद को रजिस्टर्ड किया हैं उनके लिए भी एक सुविधा संसथान की ओर से प्रदान की गयी हैं I उन अभ्यर्थियों के लिए च्वाइस फिलिंग राउंड भी संचालित होगा I कैंडिडेट्स को अपने मनपसंद कोर्स चुनने की परमिशन होगी इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी अभ्यर्थी को करना होगाI
पंजीकरण शुल्क और च्वॉइस फिलिंग शुल्क
एयू के स्नातक प्रवेश के द्वितीय चरण के पंजीकरण के लिए जो पंजीकरण शुल्क तय किया गया हैं उसमें अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए 150 रुपये का शुल्क देय करना है। इसके साथ ही जिन भी स्टूडेंट्स ने पहले स्तर में दाखिले से रह गए हैं उन्हें सेकंड राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की सुविधा है।.
प्रवेश के लिए निर्देश
जो भी कैंडिडेट AU विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन करने योग्य हैं और संस्थान में दाखिले लेना चाहते हैं वे alldunivcuet.samarth.edu . in पर जाकर विभाग द्वारा बताई गयी समस्त प्रक्रिया को निर्देशानुसार पूरी करते जाएं हुए अंत में प्रवेश से संबंधित जरूरी कागजात का प्रिंट लेलें I