Atal Aawasiya Vidyalay 2025: अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा क़े लिए करें आवेदन, 20 जनवरी तक शाम 5 बजे तक करें पंजीकरण

Atal Awasiya Vidyalay Admission Ayodhya 2025: अयोध्या क़े अटल आवासीय विद्यालय मे प्रवेश शुरू हो गए हैं यदि अभिभावक अपने बच्चे को इस विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं तो आवेदन क़े पहले पूरी जानकारी लेलें

Update:2025-01-02 12:34 IST

Atal Aawasiya School Admission 2025 Ayodhya : अपने बच्चो की बेहतर शिक्षा देने क़े सपनो को साकार करना प्रत्येक माता पिता का लक्ष्य होता है, किन्तु आर्थिक युग में महंगाई क़े चलते अपने बच्चो को अच्छे स्कूलों में विशेषकर श्रमिक और कमजोर श्रेणी क़े अभिभावक दाखिला दिला पाने में असमर्थ होते . ऐसे में अटल आवासीय विद्यालय अक्षम वर्ग क़े विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं

इस समय अयोध्या क़े अटल आवासीय विद्यालयों में 2025-26 सत्र में प्रवेश हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया बीते 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जो 20 जनवरी तक संचालित होगी.यदि इच्छुक अभिभावक इस विद्यालय में अपने बच्चे का दाखिला दिलवाना चाहते हैं तो सभी जरूरी प्रक्रिया को एक बार जान लें. ये ऐसे स्कूल हैं जहाँ या तो बेहद कम शुल्क में या तो फिर निःशुल्क शिक्षा दी जाती है

इस कक्षा में होंगे प्रवेश 

अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा माध्यमिक कक्षा और उच्च माध्यमिक कक्षा में प्रवेश शुरू हो गए हैं. अतः कक्षा 6 से लेकर 9 में दाखिले क़े लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। यदि कोई अभिभावक कम या निःशुल्क पद्धति से अपने बच्चे को बेहतरीन शिक्षा देना चाहते हैं वे यहां दाखिले हेतु सम्पर्क कर सकते हैं.

ये है प्रवेश प्रक्रिया का समय 

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया 28 दिसंबर से प्रारम्भ हो चुकी है जोकि 20 जनवरी 2025 तक संचालित रहेगी यानि  अटल आवासीय विद्यालय क़े लिए आवेदन पत्र 20 जनवरी तक वितरित होंगे आवेदन पत्र अटल आवासीय विद्यालय क़े कार्यालय से से प्राप्त किए जा सकते हैं और निर्देश अनुसार उन्हें भरकर अधीन कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

यूपी में अटल आवासीय विद्यालय 

यूपी क़े मुख्यमंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ प्रदेश के सभी 18 अटल आवासीय विद्यालयों क़े शुभराम्भ की बात 2024-25 सत्र क़े लिए की गयी थी.

जान लें क्या है उम्र का मानक

अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से पूर्व और 31 जुलाई 2015 की तिथि क़े मध्य होना चाहिए। यदि कक्षा 9 के लिए प्रवेश होना है तो नियम अनुसार बच्चे का जन्म 1 मई 2010 से पूर्व और 31 जुलाई 2012 के बाद नहीं होना चाहिए। किसी भी वर्ग हेतु आयु सीमा में कोई रियायत प्रदान नहीं की गयी है. सामान्य से लेकर सभी आरक्षित वर्ग क़े विद्यार्थियों हेतु ये नियम पूरा करना अनिवार्य है

आरक्षित सीट का नियम भी है लागू 

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश क़े लिये प्रवेश परीक्षा होती है और ये इस परीक्षा क़े लिए कुछ सीटें आरक्षित की जाती हैं एवं इसी निर्देश अनुसार प्रवेश दिया जाता है. आवसीय विद्यालय द्वारा नीति अनुसार 10 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए। 27 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए। 21 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति और 2 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए। प्रत्येक वर्ग से संबंधित दिव्यांग कैंडिडेट जो , श्रवण बाधित एवं नेत्र हीन हैं या अन्य किसी प्रकार से शारीरिक तौर पर अक्षम हैं उनके लिए राज्य के मानदंडों के अनुसार सीट का आरक्षण निर्धारित किया जाएगा.

ऐसे होगा चयन

अटल आवासीय विद्यालय में यदि विद्यार्थियों को प्रवेश चाहिए तो उसक़े लिए एक चयन प्रक्रिया तय की गयी है .चयन प्रक्रिया क़े तौर पर सभी मानको में खरे पाए जाते हैं तो आवेदन पत्र की छटनी क़े बाद प्रवेश परीक्षा होगी जिसके लिए विशेष तिथि तय की गयी हा उसके बाद अभ्यर्थी का चयन मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग के आधार पर तय होगा और उसी मानक क़े आधार पर प्रवेश दिया जाएगा .

Tags:    

Similar News