B. Ed Programme: B. Ed के लिए अब एक वर्षीय कोर्स भी होगा संचालित, जानें पूरी डिटेल
B. Ed new programme : B. Ed के लिए एक वर्षीय कोर्स भी जल्द ही शुरू हो सकता है इसके लिए NEP यानि राष्ट्रीय एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत नए परिवर्तन किए का रहे हैं;
B. Ed new programme: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) द्वारा बीएड कोर्स में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. इस योजना के अंतर्गत अब जिन कैंडिडेट्स ने 4 वर्ष की मास्टर डिग्री पूरी कर ली है,वे1 वर्ष के b. Ed की डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। इस बदले हुए प्रारूप की रुपरेखा 2025 से लागू होगी. माना जा रहा बीएड की डिग्री एक साल होने से फिर शिक्षा क्षेत्र के लिए संचालित हो रही शिक्षक ट्रेनिंग में सुधार आएगा.
ये हैं नये बदलाव
इसके अतिरिक्त भी कुछ नये परिवर्तन किए गए हैं जो निम्नवत होंगे.
1 वर्षीय बीएड कोर्स
नये बदलाव के तहत 1 वर्ष का बीएड कोर्स वे स्टूडेंट्स कर सकेंगे जिन्होंने अपना 4 वर्षीय स्नातक या स्नातकोत्तर पूरा कर लिया है.जो ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन के बाद टीचिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं उनके लिए ये एक सकारात्मक बदलाव है.
2 वर्षीय बीएड कोर्स
ये 2 वर्षीय bed का कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन भी स्टूडेंट्स ने अपना 3 वर्षीय स्नातक कोर्स कम्पलीट कर लिया है. इस कोर्स के माध्यम से भी स्टूडेंट्स कम समय में अपना bed पाठ्यक्रम पूरा करके करियर की शुरुवात कर सकते हैं.
4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड
NEP के तहत 2023 में बीएड से संबंधित कुछ अहम बदलाव किए गए. इस परिवर्तन के तहत बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड जैसे इंटीग्रेटेड कोर्स की शुरुवात की गयी है .नये परिवर्तन इसमें 2025 से शुरू किए जाएंगे. 2025 के नए सत्र से इसमें चार नए कोर्स शुरू होंगे,जिनमें शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा, योग शिक्षा और संस्कृत शिक्षा सम्मिलित होंगे.
2027 तक नए नियम होंगे प्रभावी
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) बीएड में हुए जरूरी परिवर्तनों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नए नियमों में को 2027 तक प्रभावी करने के लक्ष्य को लेकर कार्यरत है.
क्या होगा इस बदलाव से लाभ
बदलाव से शिक्षक बनने की प्रक्रिया सरल और गुणवत्तापूर्ण होगी। 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले की सुविधा से छात्रों को बचपन से ही बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, 1 वर्षीय बीएड कोर्स से उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थी कम समय में शिक्षक बनने के योग्य हो सकेंगे।