CCSU: बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गए हैं। सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन बीए में करीब 80 हजार हुए हैं।
26 जुलाई तक एडमिशन
-विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल की माने तो मेरठ और सहारनपुर मंडल में एक लाख 85 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
-एमए, एमकॉम, एमएससी और ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोफेशनल कोर्स के रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई तक होंगे, जिसके एडमिशन 24 से 26 जुलाई तक होंगे।
-वहीं रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन कुछ आवेदकों ने अपने फॉर्म में एडिटिंग की है।
यह भी पढ़ें: मेरठ: मंडल के जिलों में 3,218 बच्चे नहीं जाते स्कूल, आज भी हैं शिक्षा से वंचित
-जो आवेदक फॉर्म में कंपलीट करने से पहले कॉलेज और कोर्स चुनना भूल गए हैं। उनका नाम पहली मेरिट में नहीं आएगा। उन्हें दूसरी मेरिट में मौका मिलेगा।
ये है रजिस्ट्रेशन का हाल
कोर्स सीट स्टूडेंट आवेदक
बीए 71452 79162 286576
बीकॉम 25987 26098 79691
बीकॉम से.फाइनेंस 2800 9561 17252
बीकॉम ऑनर्स 60 439 439
बीएससी बॉयो 10830 11721 42968
बीएससी कंम्पयूटर 180 369 414
बीएससी जियोलॉजी 60 298 298
बीएससी गणित 12337 17369 66199
बीएससी गणित से.फाइनेंस 80 119 119
बीएससी सांख्यिकी 1036 1555 3274
बीएससी एजी 1902 4801 19424