BARC ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने ओरिएंटेशन कोर्स फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स (OCES) और DAE ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम (DGFS) में एडमिशन के लिए आवेदन मंगाए है। आवेदन सोमवार से शुरू हो चुके है।

Update:2017-01-23 21:12 IST

नई दिल्‍ली : भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने ओरिएंटेशन कोर्स फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स (OCES) और DAE ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम (DGFS) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। ये आवेदन सोमवार से शुरू हो चुके है।

अप्लाई करने के लिए BARC, OCES और DGFS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.barconlineexam.in/ पर जाएं।

आगे की स्लाइड्स में देखें DAE ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम और OCES कोर्स के बारे ...

DAE ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम (DGFS)

-ये कोर्स उन कैंडिडेट्स (M.Tech./M.Chem. इंजीनियर स्तर) के लिए है, जो एडवांस्ड डिग्री पाने के बाद अपना करियर शुरु करने के इच्छुक हैं।

-कोर्स में आठ आईआईटी (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की, बीएचयू-वाराणसी) से गठजोड़ किया गया है। इन्हें रिसर्च में शामिल किया गया है।

OCES कोर्स

-इस कोर्स के माध्यम से कैंडिडेट्स को होमीभाभा नेशनल इंस्टीट्यूट (HBNI) में M.Tech./M.Phil./Ph.D. डिग्री लेने में मदद मिलेगी।

-ओरिएंटेशन कोर्स फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स भाभा एटेमिक रिसर्च सेंटर ट्रेनिंग स्कूल फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्टग्रेजुएट्स का फ्लैगशिप प्रोग्राम है।

Tags:    

Similar News