BBAU Admission 2022: यूजी कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

BBAU Admission 2022: छात्रों को पंजीकरण के लिए बीबीएयू की वेबसाइट bbaucuet.samarth.edu.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-09-21 16:15 IST

BBAU Admission 2022 begins on bbaucuet samarth edu in and aply from 21 september (Social Media)

BBAU Admission 2022: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष सीयूईटी के स्कोर कार्ड के माध्यम से स्नातक के कोर्स में दाखिला लिया जा रहा है। जो छात्र बीबीएयू में स्नातक कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वे 21 सितंबर 2022 से अपने कोर्स के लिए पंजीकरण सुबह 9:00 बजे से कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए आवेदकों को बीबीएयू की वेबसाइट https://bbaucuet.samarth.edu.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदकों को पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से अपना कोर्स लॉक करना होगा।

ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए इसे 'Newstrack' क्लिक करें। 

ये है अंतिम तिथि

इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 तक रात्रि 12 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। सामान्य/ओबीसी और ई.डब्लू.एस. कैटेगरी के आवेदकों को 200 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखी गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले बीबीएयू की आधिकारिक वेबसाइट https://bbaucuet.samarth.edu.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध 'New Registration' पर क्लिक करें।
  • आवश्यक व्यक्तिगत विवरण और शैक्षिक योग्यता के साथ आवेदन पत्र को पंजीकृत करे और भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड करे और सेव करें।

इसके आधार पर होगा प्रवेश

अनुसूची में इंगित पंजीकरण की समय सीमा के बाद संस्था द्वारा पहली मेरिट लिस्ट और अनंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। आपको बता दें कि विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 स्कोर के माध्यम से होगा। यूजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया दिल्ली विश्वविद्यालय, कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और गुजरात में शुरू हो गई है।

इन कोर्से में मिलेगा प्रवेश

  • बैचलर ऑफ साइंस (जूलॉजी, बॉटनी एंड बायोटेक्नोलॉजी)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) (कॉमर्स)
  • बैचलर ऑफ साइंस (सूचना प्रौद्योगिकी)
  • कला स्नातक (वैकल्पिक-इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी)
  • एकीकृत डिग्री (विज्ञान) (बुनियादी विज्ञान)
  • विज्ञान स्नातक (ऑनर्स) (भूविज्ञान)
  • डिप्लोमा (चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • डिप्लोमा (फार्मेसी)
  • बैचलर ऑफ लॉ (कानून)
  • कला स्नातक (ऑनर्स) (लोक प्रशासन)
  • बी.एससी. (खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स (कॉमर्स)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • बैचलर ऑफ वोकेशन (फूलों की खेती और भूनिर्माण)
Tags:    

Similar News