BBAU Admission 2022: 16 अक्टूबर तक जमा करें फीस, इस तिथि को जारी होगी खाली सीटों का विवरण

BBAU Admission 2022: वे उम्मीदवार जिन्होंने यू.जी. कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया है वे समर्थ पोर्टल और बीबीएयू की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपनी मेरिट देख सकते हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-10-13 20:09 IST

BBAU Admission 2022 babasaheb bhimrao ambedkar university ug pg admissions (Social Media)

BBAU Admission 2022: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में स्नातक कोर्स (यूजी) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। वे उम्मीदवार जिन्होंने यू.जी. कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया है वे समर्थ पोर्टल और बीबीएयू की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपनी मेरिट देख सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो मेरिट लिस्ट में हैं, वे अपने अपने कोर्स में सीटों की उपलब्धता के आधार पर, समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपनी फीस जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि दिनाँक 16 अक्टूबर 2022 है।

इस तिथि को जारी होगी खाली सीटों का विवरण

दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले अपनी फीस जमा करना होगा। रिक्त सीटों का विवरण 17 अक्टूबर 2022 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग कई राउंड में आयोजित की जाएगी और वे उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग में पहले स्लॉट में सीटें हासिल नहीं की हैं, वे दूसरे और बाद की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।

पीजी में एडमिशन के लिए इस तिथि तक करें आवेदन

दाखिले से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी नियमित रूप से विवि की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर विजिट करते रहें हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आवेदक हेल्पडेस्क नंबर 7705005844 और 18001805789 पर संपर्क कर सकते हैं। या ईमेल आईडी amc@gmail.com के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बता दें कि पोस्ट ग्रुजेएट कोर्स (पीजी) के लिए पोर्टल पंजीकरण भी 15 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगा।

Tags:    

Similar News