BBAU Alumni Meet 2022: बीबीएयू में आयोजित हुआ "Alumni Meet 2022", स्थापित हुआ साइकिल बैंक
BBAU Alumni Meet 2022: उन्होंने वर्तमान सत्र में सीयूईटी के माध्यम से दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की दूसरी सबसे पसंदीदा यूनिवर्सिटी के तौर पर बीबीएयू को पसंद किए जाने की बात का भी ज़िक्र किया।;
BBAU Alumni Meet 2022: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में एलुमनाई मीट 2022 का आयोजन पर्यावरण विज्ञान विद्यापीठ के सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 200 पूर्व छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर विवि में साइकिल बैंक का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विवि के कुलपति संजय सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान के लिए उसके ब्रांड अम्बेसडर जैसे होते हैं। उनका योगदान संस्थान की प्रगति और उसके वर्तमान छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण होता है। पूर्व छात्र वर्तमान छात्रों के लिए मेंटर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने पूर्व छात्रों से विवि के विकास में आर्थिक सहयोग देने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। कुलपति महोदय ने विवि की एनआईआरएफ रैंकिंग में हुए सुधार के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान सत्र में सीयूईटी के माध्यम से दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की दूसरी सबसे पसंदीदा यूनिवर्सिटी के तौर पर बीबीएयू को पसंद किए जाने की बात का भी ज़िक्र किया।
विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विवि में स्किल बेस्ड कोर्स शुरू करने की योजना के बारे में भी बताया। अंत में उन्होंने साइकिल बैंक की स्थापना के लिए एलुमनाई एसोसिएशन को बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान के धरोहर होते हैं और विश्व भर के देशों ने संस्थान के विकास में पूर्व छात्रों के योगदान को महत्वपूर्ण माना है। उन्होंने देश की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जब समाज और सरकार एक साथ मिलकर काम करेगा, तभी हम बड़े लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने प्रगति करने के लिए जागरूक रहने और समाज को जागरूक करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने विदेशों में शोध के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में बताया और साथ ही यह सुझाव भी दिया कि विवि एक सेल बनाए। और उसके माध्यम से ऐसे छात्रों की पहचान करे जो शोध के लिए किसी अन्य देश में जाना चाहते है।
ऐसे विद्यार्थियों का नाम विश्वविद्यालय सरकार तक पहुँचाये ताकि विद्यार्थी सरकार से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर उच्च शिक्षा और शोध में उत्कृष्ट कार्य कर सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंवर शशांक ने बताया कि हमारे एलुमनाई हमारी भावी पीढ़ी के लिए सफलता का ब्लू प्रिंट तैयार कर के देते हैं। यही एलुमनाई हमारे आगे चलकर मेंटर्स और पॉलिसी मेकर्स बनते हैं। जिनके फैसले आगे देश की प्रगति में अहम रोल निभाते हैं।
उन्होंने देश के युवाओं का उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ते रुचि के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उद्यमिता ही ऐसा माध्यम है जो हमे विश्वगुरु बना सकता है। हमारा देश इस दिशा में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
एलुमनाई एसोसिएशन की प्रेसिडेंट प्रो.शिल्पी वर्मा ने स्वागत वक्तव्य दिया। एलुमनाई सेल के चेयरमैन प्रो.डी.आर.मोदी ने एलुमनाई सेल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सेल के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में बताया।
साथ ही उन्होंने एलुमनाई एसोसिएशन और एलुमनाई सेल के संयुक्त प्रयास से तैयार पूर्व छात्रों के आंकड़ों और उनके लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी बताया।
बीबीएयू एलुमनाई एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ.नरेंद्र कुमार ने बताया कि जनवरी 2020 में एसोसिएशन पंजीकृत कराया गया। इसके बाद से ही इस दिशा में एलुमनाई सेल और एसोसिएशन मिलकर कार्य कर रहा है। अब तक कुल 200 छात्र इस एसोसिएशन से जुड़ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा विवि में सइकिल बैंक स्थापित किया गया। आज मुख्य अथिति द्वारा इस साईकल बैंक का उद्घाटन किया गया। डॉ.नरेंद्र ने बताया कि एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा कुल 50 साइकिल प्रदान किये जाने का लक्ष्य है।
आज कुल 20 साइकिल इस बैंक के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि ये साइकिल विवि के शिक्षकों, पूर्व छात्रों और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से प्राप्त हुई।
इस अवसर पर प्रो.सुनीता मिश्रा ने 75000 रुपये की धनराशि एलुमनाई एसोसिएशन में दान किया। इसके लिए उन्हें कुलपति महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र डॉ.तरुण चतुर्वेदी, डॉ. उमेश प्रसाद, डॉ. विनय साहू और डॉ.मोहम्मद मेराज अंजुम को अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए विवि द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ.राजश्री ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर लगभग 200 पूर्व छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट डॉ.एम.एल.मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एलुमनाई एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी डॉ.अल्का और सदस्य डॉ. सूफिया अहमद, डॉ.अरविंद सिंह, डॉ.जीवन सिंह, डॉ.ओ.पी.सैनी, डॉ.पी.एस.रजनीकांथ और डॉ आशीष रस्तोगी के साथ ही विवि के सभी शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पूर्व छात्रों और एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक हुई।जिसमें पूर्व छात्रों ने विवि के विकास के लिए अपने-अपने ढंग से विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए।